PNR की फुलफॉर्म क्या है, पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें

पीएनआर की फुलफॉर्म क्या है, स्टेटस कैसे चेक करें | What Is Full Form PNR, How To Check Confirmation Status Online In Hindi

Indian Railway अपने सभी Reservation कराने वाले यात्रियों को उनकी टिकट पर एक 10 अंको का Unique Number देती है, जिसे PNR Number कहा जाता है, PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record होता है। जिस पर यात्री की सभी जानकारियाँ जैसे नाम, उम्र, सीट आदि की Information होती है, आमतौर पर PNR Number Waiting और RAC Ticket Book कराने वाले यात्रियों के लिए काफी ख़ास और जरूरी होता है, इसी पीएनआर नंबर की मदद से ही वे अपनी सीट के कन्फर्म होने की स्थिति (Status) को चेक करते है.

PNR Status Online Kaise Check Kare How To Know Online In Hindi
PNR Status Online Kaise Check Kare How To Know Online In Hindi

भारतीय रेलवे का PNR Status Check करने के लिए इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से तरीके मौजूद है, लेकिन अगर आप आसानी से अपनी रेलवे टिकट का पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको इस लेख में IRCTC PNR Status यानी पीएनआर नंबर चेक करने का तरीका बताने जा रहे है, जहाँ आप 3 तरीकों से PNR Status Check कर सकते है,

1. भारतीय रेलवे की वेबसाइट या दूसरी वेबसाइट पर,
2. SMS के द्वारा भी चेक किया जा सकता है,
3. और IRCTC की Application या दूसरी अप्प्स के जरिए,

रेलवे टिकट का पीएनआर कैसे चेक करे | PNR Status Check for Railway Ticket Reservation

Step.1: अपने मोबाइल या लैपटॉप/PC पर ब्राउज़र में Indian Railway की वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर Visit करें।

Step.2: यहाँ PNR Enquiry का पेज Open होगा, जहाँ आपको अपना PNR Number Enter करना है और Submit Button पर क्लिक कर देना है।

PNR Status Online Kaise Pata Kare Hindi Me

Step.3: अब आपको captcha Solve करना है, जिसमें आपको एक आसान से सवाल का ज़वाब देना है,

pnr status on official irctc website captcha verification

Step.4: Submit पर क्लिक करते ही आपके पीएनआर नंबर की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, और आप अपने सीट की Availability को Check कर सकेंगे।

मैसेज से पीएनआर स्टेटस चेक करने का तरीका | How to Check PNR Status By Sending SMS

1. अपने मोबाइल पर SMS या Message की मदद से लाइव पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

2. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज आप्शन में जाकर PNR <10 अंको का PNR नंबर> Type करें.

3. और इसे 139 पर Send कर दें।

For Example: Type PNR 1234567890 and Send It To 139

Check PNR Status By SMS In Hindi
Check PNR Status By SMS In Hindi

यह मैसेज करने पर आपके मोबाइल ऑपरेटर द्वारा Standard SMS Charge कटा जा सकता है, यह पूरी तरह से आपके SMS Pack पर निर्भर करता है।

SMS द्वारा PNR Status Check करने की सुविधा Officially Indian Railway द्वारा Provide कराई जा रही है।

Whatsapp Se PNR Status Kaise Pta Kare:

1. सबसे पहले आप Make My Trip के Mobile Number 7349389104 को अपने फोन में Save कर लें.

2. अब अपना Whatsapp Open करें और PNR Status Check करने के लिए Save किए गए मोबाइल नंबर पर PNR <10 अंको का PNR नंबर> टाइप करके Send कर दें.

3. जिसके बाद आपको आपके पीएनआर स्टेटस की जानकारी कुछ ही देर में Recieve हो जाएगी.

यह सुविधा मेक माय ट्रिप द्वारा आपको दी जा रही है, जिससे आपका SMS शुल्क भी बच जाएगा और आपको आपके पीएनआर नंबर की जानकारी भी मिल जाती है.

PNR Status में दिए जाने वाले कोड का मतलब | Full Form & Meaning:

अपना रेलवे PNR Status चेक करेंगे तो आपको आपके टिकट की जानकारी कुछ कोड (जिसे आप Short Form भी कह सकते है) के द्वारा बतायी जाती है, जिसकी Full Form और Meaning इस प्रकार है:

S.No. Word Full Form Meaning
1. CNF Confirm आपकी टिकट कन्फर्म हो चुकी है और चार्ट बनने के बाद आपको दे दी जाएगी।
2. RAC Reservation Against Cancellation इस स्थिति में एक ही बर्थ को दो लोगो को शेयरा करना होता है, यह बर्थ ज्यादातर साइड वाली होती है।
3. WL Waiting List आपकी टिकट वेटिंग में है, यह चार्ट लगने तक कन्फर्म हो सकती है, लकिन चार्ट लगने के बाद भी यदि टिकट का स्टेटस WL दिखता है, तो इसका मतलब है कि यह कन्फर्म नही हुई है.
4. GNWL जनरल वेटिंग लिस्ट अन्य यात्रियों के टिकट कैंसिल करने पर कन्फर्म होने की संभावना।
5. TQWL Tatkal Waiting यह तत्काल में बुक की गई टिकट की वेटिंग लिस्ट होती है।
6. PQWL Pooled Quota Wait List यह वेटिंग लिस्ट बीच के स्टेशनों तक यात्रा करने की टिकट में दी जाती है, जो जनरल वेटिंग लिस्ट से अलग होती है।
7. RLWL Remote Location Wait List यह मध्यवर्ती स्टेशनों (आरंभिक स्टेशन और अंतिम स्टेशनों के बीच) के लिए जारी किया गया टिकट होता है, जो आमतौर पर विशेष मार्ग पर महत्वपूर्ण कस्बों या शहरों के लिए होता है।
8. CAN/MOD Cancelled or Modified आपने टिकट को रद्द कर दिया है, या तो पूरी तरह से, या आंशिक रूप से।
9. REGRET/WL No More Booking Permitted इसका मतलब है कि आगे की बुकिंग की अनुमति नहीं है!
10. SL Sleeper Class भारतीय रेलवे द्वारा स्लीपर श्रेणी के कोच

टिकट पर PNR Number कहा Printed होता है? | Where is The PNR No. is Printed on Ticket

यदि आपने काउंटर से टिकट ली है तो PNR Number आपकी टिकट पर बाई ओर प्रिंटेड होता है।

अगर आपकी टिकेट IRCTC से ऑनलाइन बुक की गयी है तो आपके मोबाइल पर आए टिकट के मैसेज में यह पीएनआर नंबर लिखा होता है, या आप इसे Ticket के प्रिंटआउट पर भी दिया होता है।

अन्तिम शब्द | Know PNR Status

Friends अब तो आप समझ ही गए होंगे की पीएनआर की फुलफॉर्म क्या है, ऑनलाइन पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करे (What Is The Full Form And Meaning Of PNR And How to check pnr status online in hindi), यहाँ बताए गए तीनों तरीकों को आप Jio Phone पर भी Try कर सकते है और अपना PNR Status Pata कर सकते है.

आपको PNR Status Online Kaise Pata Kare (How To Know PNR Status In Hindi) की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए, और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.