जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें - How to Take a Screenshot in Jio Keypad Phone
Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le: हेलो दोस्तों आशा करता हूं आप इंडिया के नंबर वन और सबसे सस्ता 1500 रुपए वाला 4G फीचर फोन जियो फोन का लुफ्त उठा रहे होंगे. दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं अपने इस ब्लॉग पर लगातार जियो फोन से संबंधित जानकारियां शेयर करता रहता हूं इसीलिए मेरे एक रीडर ने मुझसे कुछ दिन पहले ही एक सवाल पूछा कि हम जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं यानी कि How to Take a Screenshot in Jio Keypad Phone.
तो आज मैं यहाँ आपके लिए जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें की जानकारी शेयर करने जा रहा हूँ, उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगी.
![]() |
Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le How to Take in Hindi 2020 |
यह भी पढ़े: जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - गाने के साथ 2020
जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले | Taking a Screenshot in 1500 Rupees Jio Button Phone
- क्या जियो फोन में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है: Reliance Jio द्वारा Jio Phone में Screenshot का Feature नहीं दिया गया है, इसलिए आप जियो फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर नहीं कर सकते. मोबाइल में ऐसा कोई फंक्शन ना होने के कारण यह मुमकिन नहीं है.
- जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका: अगर आप Jio Phone में किसी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप उस वेबसाइट पर जाए जिसका आप Screenshot लेना चाहते है. जैसे Google
- अब यहाँ इसके लिंक को copy करें. (जैसे https://www.google.com).
- अब एक नए Tab में https://shrinktheweb.com/ की वेबसाइट को ओपन करें.
- यहाँ दिए गए Address Bar में Copy किया हुआ URL/Link को Paste करें और Capture बटन को दबाए.
- अब आप अपने हिसाब से किसी भी स्क्रीनशॉट को 3-4 सेकंड दबाकर रखें और Save image as... पर क्लिक करे
- आप अपने फोन की गैलरी में चेक करें, आपका Screenshot वहाँ आ गया होगा.
यह भी पढ़े: जियो फोन में ऑनलाइन या ऑफलाइन फोटो एडिट कैसे करें बेस्ट तरीका 2020
यह भी पढ़े: जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें/चलाए?
किसी भी फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका | Method to Take Screenshot in any Phone
- वीवो, ओप्पो और रेडमी के फोन में सबसे पहले आप जहां पर भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं वहां पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबाएं.
- अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो उसमें Screenshot लेने के लिए पावर बटन और होम बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबाएं.
- गूगल असिस्टेंट से स्क्रीनशॉट: अपने फोन को अनलॉक करें जहाँ भी आप screenshot लेना चाहते है वहाँ Home Button को दबाकर रखें या ओके गूगल कहे.
Google Assitance Open होने के बाद कहे Take a screenshot अब आपको यह स्क्रीनशॉट जिसे सेंड करना है उन्हें Whatsapp, Facebook आदि पर Send करें.
Power Button: जिस बटन से फोन को लॉक करते है,
Volume Down Button: आवाज़ कम करने वाला बटन,
Home Button: जो बटन फोन के Menu बटन में बीच में होता है.
यह भी पढ़े: Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
यह भी पढ़े: जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें | Set Jio Tune For Free 2020
अंतिम शब्द
Friends अब आप जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है यह जान ही गए होंगे, क्योंकि जियो के 1500 रुपए वाले फ़ोन में ऐसा कोई फीचर या Function उपलब्ध ही नहीं है, यह लेख आपको सही जानकारी देने के लिए है, जिससे आप अफवाहों और फेक वीडियो के चक्कर में न पड़ें.
अगर आपको Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete hai की यह Information अच्छी लगी तो इसे दुसरे जियो फ़ोन यूजर्स के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके.