Father's Day 2020 Date: क्यों, कैसे और कब मनाया जाता है पिता दिवस, जानें इतिहास और इससे जुडी कहानी
Fathers Day Kab Hai 2020 Date India: दोस्तों सब जगह यही कहा जाता है कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता परंतु जितना सच यह वाक्य है उतना सच यह वाक्य भी है कि पिता का स्थान भी कोई नहीं ले सकता। इस साल 2020 में फादर्स डे '21 जून' को रविवार के दिन मनाया जा रहा है, ऐसे में क्या आप पिता दिवस के पीछे की कहानी (Father's Day Story in Hindi) के बारे में जानते हैं?
अगर नहीं तो आज पितृ दिवस के मौके पर हम आपको भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है? (Father's Day 2020 Date India) फादर्स डे क्यों मनाया जाता है तथा इसके पीछे की कहानी और इतिहास (History) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर जान लेना चाहिए।
![]() |
Father's Day date 2020: Kab Hai Kyu Manaya Jata Hai |
आज 21 June को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और विश्व संगीत दिवस भी मनाया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है और जानते है 21 जून को और कौन-कौन से देश Father's Day मनाते हैं और इसकी शुरुआत किस देश में और कब हुई तथा पितृ दिवस का महत्व (Importance) क्या है?
Father's Day 2020 Information in Hindi
नाम | पिता दिवस, पितृ दिवस (फ़ादर्स डे) |
तिथि | 21 जून |
पहली बार | 05 जुलाई 1908 |
शुरुआत | 1972 में आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन द्वारा |
उद्देश्य | हरेक पिता को धन्यवाद और सम्मान देने के लिए। |
अगली बार | 20 जून 2021 |
यह भी पढ़ें: मदर्स डे कब मनाया जाता है | Mother's Day 2020 Date India
भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है? | Father's Day 2020 Date
दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में फादर्स डे की तारीख (Date) भी अलग-अलग है लेकिन भारत मे फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है इसीलिए इस बार पिता दिवस 21 जून 2020 को मनाया जा रहा है। भारत के साथ ही अमेरिका, कैनेडा, यूनाइटेड किंगडम, ग्रीस, मैक्सिको, पाकिस्तान, आयरलैंड, वेनेजुएला और अर्जेंटीना आदि देशों में भी इसी दिन पितृ दिवस (Fathers Day 2020) मनाया जाता है।
कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत?
असल में फादर्स डे की शुरुआत सबसे पहले पश्चिमी वर्जीनिया के फेयरमाउंट में 05 जुलाई 1908 को की गई थी, जहां इसे पहली बार मनाया गया था। यह दिवस 6 दिसंबर 1907 को पश्चिमी वर्जीनिया के एक खान दुर्घटना में मारे गए उन 250 पिताओं के सम्मान में थी जो इस दुर्घटना में मारे गए थे।
परंतु पश्चिमी वर्जीनिया द्वारा फादर्स डे को आधिकारिक रूप से दर्ज ना कराए जाने के कारण प्रथम फादर्स डे वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों के बाद 19 जून 1910 को आयोजित किया गया था।
यह सब कुछ होने के बाद 1972 में अमेरिका के राष्ट्रपति, निक्सन ने जून के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे कर रूप में मनाए जाने के लिए एक बिल पास किया। जिसके बाद से यह हर साल मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Daughter’s Day: कब, क्यों और कैसे मनाते हैं बेटी दिवस
फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?
हमेशा से ही पिता की छवि एक कठोर दिल वाले इंसान के रूप में हुई है ऐसे में ज्यादातर बच्चे अपने पिता से बात करने से कतराते हैं परंतु पिता दिवस पर आप अपने प्यार को खुलकर जाहिर कर सकते हैं, इस दिन आप उन्हें दिल खोल कर बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
दुनिया भर में Fathers Day अपने पिता को यह बताने के लिए होता है कि वे उनके जीवन में कितना महत्व रखते हैं साथ ही यह दिन पिता को धन्यवाद करने और उन्हें सम्मानित करने के मकसद से मनाया जाता है।
और अपने पिता को विशेष महसूस कराने के लिए, या मृत पिता को श्रध्दांजलि देने के लिए भी पिता दिवस मनाया जा सकता है।
फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता को यह एहसास दिलाते हैं कि वह हमारे जीवन में उतना ही महत्व रखते हैं जितना कि उनकी मां।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब, क्यों और कैसे मनाते है, जानिए थीम और इतिहास
कैसे मनाया जाता है फादर्स डे? - How Fathers Day is Celebrated in India
अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस मनाए जाने के दौरान बच्चों द्वारा अपने पिता को सम्मानित किया जाता है और उन्हें उपहार (गिफ्ट) यह कोई अन्य भेंट दी जाती है। इस दिन पिता के लिए उनका फेवरेट खाना या डिश बनाना तथा परिवार में कई अलग-अलग तरह की गतिविधियां की जा सकती हैं। जब 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया तो वाशिंगटन की Sonora Smart Dodd ने घोड़ा-गाड़ी पर बैठ कर पूरे शहर में बीमार पिताओं के घर जाकर उन्हें उपहार (Gifts) बांटे थे।
तो वही YMCA के युवा सदस्य द्वारा लाल गुलाब को जीवित पिता के सम्मान के लिए और सफेद गुलाब मृत पिता के प्रतीक के रूप में लगाकर चर्च जाने जैसी गतिविधियों को शमिल किया गया था।
पितृ दिवस की कहानी - Father's Day Story in Hindi
Father's Day मनाने के पीछे एक ऐतिहासिक कहानियां है यह कहानी अमेरिका की एक युवती सोनोरा स्मार्ट डोड (Sonora Smart Dodd) की है। बताया जाता है कि एक चर्च में मदर्स डे पर धर्म उपदेश सुनने के बाद उन्होंने पिता धर्म को भी मान्यता दिलवाने का प्रण लिया जिसके जरिए वह अपने पिता विलियम स्मार्ट और उनके जैसे अन्य पिताओं को सम्मान दिलवाना चाहती थी, क्योंकि उनके पिता ने उन्हें और उनके 5 भाइयों को उनकी माता की मृत्यु होने के बाद अकेले पाला था।
जब उनकी मां की मृत्यु हुई तो सोनोरा केवल 16 वर्ष की थी और उनके पिता एक सेवानिवृत्त सैनिक थे। और जिस प्रकार से उनके पिता विलियम स्मार्ट ने उन्हें और उनके 5 भाइयों को पाला था वह इससे काफी ज्यादा प्रभावित थी और उन्होंने 5 जून को अपने पिता के जन्मदिन को फादर्स डे मनाने के रूप में मनाने का सुझाव दिया, इससे चर्च के पादरी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने भी इसका समर्थन किया और 19 जून 1910 को प्रथम फादर्स डे मनाया गया।
परंतु लोगों ने इसे मदर्स डे की तरह सीरियस नहीं लिया और इसका मजाक बनाने लगे, फादर्स डे को अधिकारी छुट्टी बनाने में कई वर्षों का समय लग गया, जिसके बाद सन 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को Fathers को सम्मान देने के लिए यह दिन तय किया और इसके 6 साल बाद 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस कानून को पास कर इस दिवस को हर साल मनाए जाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: हैप्पी बॉयफ्रेंड डे: National Boy Friend Day
पिता दिवस का महत्व - Importance of Father's Day in Hindi
- सभी पिताओं को सम्मानित करने का एक अवसर मिलता है जो इस सम्मान के योग्य है।
- फादर्स डे सभी बच्चों को अपने पिता को प्यार और सम्मान देने तथा उन्हें धन्यवाद करने का मौका देता है।
- यह दिन समाज में पिताओं के प्रयासों और योगदान की याद दिलाता है।
- पिता दिवस दुनिया के हरेक पिता का अपने बच्चे के लिए दिया गया बलिदान, त्याग, कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी को दर्शाने का प्रतीक है।
- यह दिवस सभी संतानों को अपने पिता को एक ख़ास श्रद्धांजलि देने का अवसर देता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि भारत में पिता दिवस दिवस कब क्यों और कैसे मनाया जाता है साथ ही फादर्स डे का इतिहास (History), उद्देश्य, महत्व (Importance) और इसकी कहानी (Father's Day Story in Hindi) क्या है यह भी आप जान गए होंगे।
अगर आपको Father's Day 2020 Date in India की यह Information अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
आप सभी को HaxiTrick.Com की तरफ से पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। (Happy Father's Day)