इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट और App (Auto Follower & Liker)

इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स बढाने के लिए easygetinnta.com वेबसाइट और GettInsita एप्प सबसे बेस्ट है। यहाँ से आप लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स भी बढ़ा सकते है।

Instagram पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढानें वाला App और Website (Original Auto Follower)

Insta Auto Follow & Like 2024: यदि आप भी इंस्टाग्राम पर कम फॉलोवर्स होने से परेशान है और Followers बढ़ाने वाली वेबसाइट या ऐप की तलाश में है तो यहाँ हम आपको Best Auto Follower Apps और Website से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप बस एक क्लिक में अपनी पोस्ट या Reels पर हजारों लाइक्स, कमेंट्स और व्यूज पा सकते है।

ध्यान दें अगर आप अपने Instagram Account से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको आर्गेनिक या ओरिजिनल तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाने चाहिए क्योंकि इससे आपको Real Followers मिलते है और आपको अच्छी लीड्स, सेल, स्पांसरशिप या एफिलिएट कमाई होती है।

Instagram Par Follower Badhane Wala Website
Instagram Par Follower Badhane Wala Website
अगर आप ओर्ग्रनिक तरीके से इंस्टा फॉलोवर्स इनक्रीस चाहते है तो Instagram पर followers बढाने के सही तरीके का यह लेख जरूर पढ़ें और अपने एकाउंट को आर्गेनिकली ग्रो करें।

 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट और ऐप (Instagram Auto Follower App APK)

इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढाने के लिए easygetinnta.com वेबसाइट और GettInsita एप्प सबसे बेस्ट है। यहाँ आप Coins इकट्ठा करके फ्री में Automatic Followers बढ़ा सकते हैं।

इसके आलावा आप https://www.allsmo.com/instagram/home वेबसाइट से फ्री में Instagram Comments, Stories, Reels, IGTV Videos और Insta Live पर भी Views बढ़ा सकते है।

Followers Badhane Wala Site & App
AppsWebsites
GetInsta Appeasygetinnta.com
InsEnGage Appallsmo.com/instagram/home
Followers Galleryinstafreefollower.com
FollowInstainsfollowup.com
Followers Pro+getmoreinsta.com

चेतावनी: ऑटो फ्लॉवर या ऑटो लाइकर जैसे एप इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपका अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है।

 

Instagram पर Followers बढ़ाने वाले ऐप से फॉलोअर्स कैसें बढ़ाएं?

  • स्टेप.1: सबसे पहले easygetinsta.com वेबसाइट पर जाएं और इस Instagram Auto Follower App पर Name, Email और Password डालकर Sign Up करें और एक नया Account बनाएं।
  • Signup for Instagram Auto Follower App

  • स्टेप.2: Signup करने के बाद Get Free Followers पर Click कर GetInsta App को Download करें।

  • स्टेप.3: GettInsita App Install कर इस पर लॉग इन करने के बाद अपने एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट को यहाँ जोड़े।

  • स्टेप.4: अब इस Fake Insta Account से Coins इकट्ठा करना शुरू करें, Coins पाने के लिए दूसरों को Like और Follow करने के Tasks को पूरा करें।
  • Follow and Like Others to Complete Tasks

  • स्टेप.5: आपके Target के जितने Coins हो जाने के बाद उस Insta Account को Add करें जिस पर आप Followers बढ़ाना चाहते है।

  • स्टेप.6: फॉलोअर्स बढाने के लिए अपना Account Select करने के बाद नीचे दिए Followers tab में जाएं यहाँ अपने Coins के हिसाब से Plan चुने।
  • Increase Auto Followers

  • स्टेप.7: प्लान चुनने के बाद Get Followers Now पर क्लिक करते ही कुछ ही देर में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्लान के अनुसार फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।

  • स्टेप.8: Instagram Photos पर Likes बढ़ाने के लिए Getinsta App पर Login करें और यहाँ Like Tab में जाएं और उस फोटो को चुने जिस पर आप लाइक्स बढ़ाना चाहते है।
  • Instagram Auto Liker App

  • स्टेप.9: इसके बाद अपने Coins के हिसाब से Plan चुने और Get Likes Now बटन पर क्लिक करते ही आपकी उस Photo पर Likes बढ़ना शुरू हो जाएँगे।
  • Followers and Likes Increased

 

GetInsta App में Coins कैसें जमा करें:

  • Daily Bonus: लगातार App खोलने पर रोज 50 से 200 कॉइन पाएं।
  • Follow: एप्प में टास्क के तौर पर दूसरों को फॉलो करें और हर फॉलो पर 100 Coins पाएं।
  • Like: दूसरों की फोटोज Like करें और 20 कॉइन पाएं।
  • Lucky Box: समय-समय पर लकी बॉक्स को open करें और Coins या एनर्जी पाएं।
  • GetInsta Lucky Draw: किसी भी एक कार्ड को फ्लिप करें और Coins पाएं।

 

 

Instagram पर Automatic Likes, Comments और Views कैसें बढ़ाये? (वेबसाइट से)

  • Step.1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऑटो फॉलोवर की वेबसाइट पर जाएं। और यहाँ Get Free Instagram Followers & Likes बटन पर क्लिक करें।
  • Free Instagram Followers Website
    Free Instagram Followers Website

  • Step.2: अब इस वेबसाइट पर अपना इंस्टाग्राम यूज़र नेम, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर एक न्यू अकाउंट क्रिएट करें।
  • Create Account on Turbomedia
    Create Account on Turbomedia

  • Step.3: अकाउंट बन जाने के बाद इसे लॉग इन करें मुफ्त में इन्स्टा पोस्ट या रील्स पर लाइक्स, व्यूज या कमेंट्स बढ़ाने के लिए Free Likes/Comments/Views वाले ऑप्शन के नीचे Active Button पर क्लिक करें। इसी तरह मुफ्त फॉलोवर पाने के लिए Free Followers पर क्लिक करें।
  • Choose Free Plan
    Choose Free Plan

  • Step.4: अब यहाँ लाइक्स, कमेंट्स या व्यूज पाने के लिए आपको सबसे पहले यही टास्क करने होंगे, जैसे 10 प्रोफाइल को फॉलो करने के बदले में आपको 25 फॉलोवर्स मिलेंगे। प्रोफाइल फॉलो करने के लिए फॉलो प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नए टैब में वह प्रोफाइल ओपन हो जाएगी प्रोफाइल को फॉलो करने के बाद यहाँ आकर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • Follow Profiles and Confirm
    Follow Profiles and Confirm

  • Step.5: सभी 10 प्रोफाइल को फॉलो और कन्फर्म करने के बाद आपको वेलिडेट बटन पर क्लिक करना है जिससे यह टूल आपके द्वारा फॉलो किए गए सभी लोग की प्रोफाइल को वैलिडेट करेगा।
  • Validate Action
    Validate Action

  • Step.6: वैलिडेशन सफल होने के बाद आपके सामने कांग्रेचुलेशन का पॉप अप दिखाई देगा और कुछ ही देर में आपके एकाउंट पर Followers बढ़ने शुरू हो जाएंगे।
  • Followers Send Successfully
    Followers Send Successfully

 

यहाँ से आप एक बार में 25 Followers या 20 Likes बढ़ा सकते है और इसी तरह से आप 24 घंटे बाद दुबारा से 25-25 करके 20 दिन में ही 500 से ज्यादा फॉलोवर्स और लाइक्स बढ़ा सकते है।

 

 

Auto Follower का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें?

  • इंस्टाग्राम ऑटो फॉलोअर्स का तेजी से इस्तेमाल करने पर इनवेलिड एक्टिविटी के कारण आपका Insta अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है।

  • कई बार ऐसा भी होता है जब आपके द्वारा बढाएं गए Followers और Likes कुछ दिनों में कम होने लग जाते हैं।

  • अपनी सुरक्षा के लिए Auto Followers बढाने वाले Apps के जरिए फॉलो, लाइक या कमेंट बढ़ाने के बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड जरूर बदल दे।

  • Auto Follower से मिलने वाले Followers Inactive होते हैं यानी वे आपकी फोटो या विडियो को लाइक व कमेंट नहीं करते। हालंकि आप इसके लिए Auto Liker या Auto Commentor का इस्तेमाल कर सकते है।

  • ऑटो लाईकर एप से लाइक या कमेंट बढ़ाने के लिए हमेशा ही किसी फेक आईडी का इस्तेमाल करें। इन वेबसाइट पर ओरिजिनल Id से लॉगिन करने पर कई ऐप्स और वेबसाइट फिशिंग की मदद से आपके Insta अकाउंट को हैक भी कर सकते हैं।

 

डिस्क्लेमर: इस तरह की किसी भी Auto Follower App/Website का इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह के नुकसान या आपके अकाउंट के Hack होने के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। HaxiTrick.com या कोई भी आपको पहुंची क्षति के जिम्मेदार नहीं है।