इंस्टाग्राम स्टोरी पर सॉन्ग कैसे लगाएं? (Add Song on Instagram Stories)

Instagram Story पर Song और उसके Lyrics कैसे Add करें?

आपने भी कई बार दुसरे यूजर्स की इंस्टाग्राम स्टोरीज में फोटो पर कोई लिरिक्स या गाना (सॉन्ग) चलते हुए देखा होगा, ऐसा करने के लिए लिरिक्स को खुद लिखने की जरूरत नहीं है। Instagram के Music Sticker से किसी भी Song के Lyrics ऑटोमेटिक फोटो पर चलने लगते हैं और संगीत भी सेट हो जाता है।

यहाँ हम आपको भारत में तेजी से लोकप्रिय होते फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म Instagram की स्टोरी पर गाना या संगीत कैसे जोड़े? (Set Music on Instagram Stories) इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Instagram Story Par Song Kaise Lagaye
Instagram Story Par Song Kaise Lagaye

इंस्टाग्राम स्टोरीज आपको इंस्टाग्राम में सबसे ऊपर गोले में दिखाई देती है यह बिल्कुल Facebook Story और व्हाट्सएप के स्टेटस जैसा ही फीचर है, लेकिन आप इसमें कई बेहतरीन और एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Instagram Story Me Song Kaise Lagaye?

  • स्टेप-1: सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और Story लगाने के लिए Your Story आप्शन पर क्लिक करें।
  • Add Instagram Story

     

  • स्टेप-2: फोटो या वीडियो क्लिक करने के लिए Camera का इस्तेमाल करें, या पहले से बनी तस्वीर/विडियो को गैलरी से अपलोड करें।
  • Choose Photo Video from Gallery

     

  • स्टेप-3: अब ऊपर दिए गए Sticker के आइकॉन पर क्लिक करें और यहां म्यूजिक स्टिकर को चुने।
  • add song on instagram stories

     

  • स्टेप-4: अब आपके सामने पॉपुलर सोंग्स की लिस्ट आ जाएगी, आप चाहे तो इनमे से कोई सॉन्ग चुन सकते हैं या अपना कोई मनपसंद गाना सर्च भी कर सकते हैं। आप प्ले बटन पर क्लिक कर वह गाना सुन भी सकते हैं और मनपसंद गाने पर क्लिक कर उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • Select Song from List

     

  • स्टेप-5: सॉन्ग पर क्लिक करते ही वह गाना आपकी फोटो के साथ Add हो जाता है, आप चाहे तो गाने को अपने हिसाब से Adjust भी कर सकते हैं। यदि आप गाने के लिरिक्स भी वीडियो में ऐड करना चाहते हैं तो आप यहाँ A Aa A∎ आइकन पर या स्क्रीन पर 2-3 बार टैप करके चार अलग-अलग लिरिक्स-फॉर्मेटिंग में से कोई भी स्टाइल चुन सकते हैं।
  • Adjust Song & Lyrics Setting

     

  • स्टेप-6: अब Story लगाने के लिए स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाई ओर Done पर टैप करें।
  • Share Insta Story

भारत में Instagram के करोड़ों Users है जो इस पर अपने दोस्तों (Followers) के साथ Post, Stories और Reels आदि शेयर करते है। मेटा के स्वामित्व वाले इस App में लगातार कई फीचर्स जोड़े जा रहे है।

 

 

How to Put Song Lyrics on IG Story (Make Lyrical Video)

  • Open the Instagram app and go to “Your Story.”
  • Now, choose a photo or video from your gallery,
  • Swipe up and select the music sticker.
  • Search and select your favorite song,
  • To add lyrics, click the “A Aa A∎” icon that appears on the screen.
  • Finally, press “Done” in the top right corner of the screen.
  • Now, if you want to download this lyrical video, click on the three dots  in the top right corner of the screen and choose Save.

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपना मनपसंद गाना/सॉन्ग/म्यूजिक आदि लगा सकते हैं और इस पर लिरिक्स Add करके Lyrical Video बना सकते है। क्यों है ना ये कमाल का फीचर?