Google Chrome Me Dark Mode Kaise Enable Kare
Google Chrome Me Dark Mode Kaise Enable Kare: दोस्तों Google Chrome के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, गूगल क्रोम काफी पॉपुलर और सबसे ज्यादा विश्वसनीय ब्राउज़र है क्योंकि यह Google द्वारा विकसित किया गया, यह ऐसा ब्राउज़र है जो कि सभी तरह की वेबसाइट को ओपन करने का सामर्थ्य रखता है. अगर कोई वेबसाइट है जो किसी और ब्राउज़र पर Open नहीं हो रही तो आप उसे Google Chrome में Open करके देख सकते हैं, वह वेबसाइट आपके Google Chrome Web Browser में काफी अच्छी तरह Work करेगी.
लेकिन हम आज Google Chrome के लिए सबसे जरुरी Feature डार्क मोड जो कि आजकल सभी App Provide करा रहें है और अगर Google Chrome में Dark Mode फीचर की बात करें तो Google Chrome ने अब तक अपना कोई भी ऑफिशियल Night Mode या Dark Mode अपने users के लिए Provide नहीं किया है, लेकिन Google Chrome पर मौजूद अलग-अलग तरह के एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप Google Chrome पर भी डार्क मोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए हम आपको गूगल क्रोम में नाईट मोड/डार्क मोड कैसे एक्टिव करें के बारे में बताते हैं.
विषय सूची
Google Chrome में Dark Mode का इस्तेमाल क्यों करें
अगर बात करें Google Chrome में Dark Mode का इस्तमाल करने की तो Google यह उन लोगों के लिए जरुरी है जो अधिकतर रात को Google Chrome की मदद से Browsing करते हैं. रात में ब्राउज़िंग करते समय Google Chrome पर जो Light Theme होती है उससे आपके आंखों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है अगर आप कही नाईट जॉब कर रहे हैं या फिर आपका ज्यादातर काम रात के समय होता है तो आप Google Chrome के इस डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल जरूर करें ऐसा करने से ये आपकी आंखों पर होने वाले Bad Effect से आपको काफी आराम देगा.
Dark Mode For Windows 10 In Google Chrome 74 Version
दोस्तों आपको बता दें गूगल Windows 10 के लिए Google Chrome 74 Version में Dark Mode को Build करने के लिए काम कर रही है, लेकिन यह अभी Beta Users के लिए अवेलेबल है. लेकिन अगर आप चाहें तो क्रोम एक्सटेंशन की मदद से गूगल क्रोम में डार्क मोड को इनेबल कर सकते हैं, आज हम जिस गूगल क्रोम एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं उस एक्सटेंशन का नाम है डार्क रीडर, Dark Reader एक ऐसी ऐसा गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जो कि आपके गूगल क्रोम को नाइट मॉड और इनवर्ट मोड में कन्वर्ट करने में कारगर साबित है और आप इसका इस्तेमाल नाइट मोड की तरह कर सकते हैं यह केवल 550KB का है जो कि आपके क्रोम ब्राउजर के लिए काफी सुरक्षित और फ्री क्रोम एक्सटेंशन है.
- यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App download
Google Chrome Mein Dark Mode Kaise Enable Kare – Dark Reader
Google Chrome पर Dark Mode के लिए कई अलग-अलग एक्सटेंशन मौजूद है लेकिन आज हम आपको Dark Reader Extension की मदद से Dark Mode Enable करने के बारे में बताने जा रहे हैं, यह एक्सटेंशन काफी अच्छा है.
-
- Step 1.सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से Dark Reader को अपने Chrome Browser में Add करें.
-
-
- Open the link Dark Reader Extension
- Click On Add to Chrome
-
-
- Step 2. डार्क मोड को इनेबल करें
-
- Chrome Extension की लिस्ट में Dark Reader के लोगों पर क्लिक करें
- यहां इसे ऑन करें या आप ALT+Shift+D दबा कर भी इसे Enable कर सकते हैं
यह भी पढे: Facebook Messenger Me Dark Mode Kaise Enable/Apply Kare
यह भी पढे: YouTube Dark Mode Kya Hai – Dark Theme Kaise Enable/On Kare
अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए आप अपने क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन Google Chrome Version 74 में जरूर अपडेट कर ले, और भविष्य में अगर Google Chrome में Dark Mode का ऑफिशल अपडेट मिलता है तो आपको इसी पोस्ट में यह जानकारी मिल जाएगी.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां हमने सीखा कि आप Google Chrome Browser Me Dark Mode Kaise Enable Kar सकते हैं, दोस्तों अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं.