International Youth Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम, इतिहास, महत्व और कोट्स

Youth Day 2023: प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस से मनाया जाता है, इसकी शुरुआत 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? Youth Day की Theme, हिस्ट्री, और Quotes

International Youth Day 2024: विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (इंटरनेशनल यूथ डे) मनाया जाता है, इसे मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 17 दिसंबर 1999 को की गई थी। जिसका उद्देश्य युवाओं के मुद्दों पर दुनिया भर का ध्यान आकर्षित करना है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 15 से 24 साल के लड़के-लड़कियां युवा की श्रेणी में आते हैं, और भारत में युवाओं की संख्या लगभग 65% है, जो किसी भी अन्य देश से ज्यादा है इस लिहाज से भारत विश्व का सबसे युवा देश है। भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस (Yuva Diwas) हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

Antar rashtriya Yuva Diwas -12 August 2024
Antar rashtriya Yuva Diwas -12 August 2024

International Youth Day Information in Hindi
नामअन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day)
तिथि12 अगस्त (वार्षिक)
शुरुआतवर्ष 1999 में UNGA द्वारा
पहली बार12 अगस्त 2000
उद्देश्य युवाओं संबंधित मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना।
थीम (2023)ग्रीन स्किल्स फॉर यूथ: टुवर्ड्स ए सस्टेनेबल वर्ल्ड

 

International Youth Day का इतिहास (History)

यूथ डे मनाने का विचार वर्ष 1991 में यूनाइटेड नेशन सिस्टम के विश्व युवा मंच के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रिया के विएना में एकत्रित कुछ युवाओं द्वारा पेश किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की सिफारिश 8-13 अगस्त 1998 को लिस्बन में आयोजित युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के एक विश्व सम्मेलन ने यूनाइटेड नेशन से की थी।

17 दिसंबर 1999 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने संकल्प 54/120 में इसका समर्थन करते हुए 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाना घोषित किया। जिसके बाद वर्ष 2000 में इसे पहली बार मनाया गया।

इससे पहले वर्ष 1985 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा वर्ष के रूप में नामित किया गया था। जिसके बाद 12 अगस्त 2010 को इंटरनेशनल यूथ ईयर घोषित किया गया।

 

12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?

हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मुद्दों को विश्व स्तर पर लाना और इस पर सरकारों और संगठनों का ध्यान आकर्षित करना है।

इसके अलावा यूथ डे मनाने का मकसद दुनिया भर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक, कानूनी और राजनीतिक मुद्दे पर उनके नजरिए को समझना और उन्हे मुख्यधारा में लाना है।

युवाओं को अच्छी शिक्षा रोजगार और मार्गदर्शन सुनिश्चित करने के साथ ही उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और आविष्कारों को दुनिया के समक्ष लाना तथा उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना भी इसका लक्ष्य है।

 

 

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम (International Youth Day Theme)

संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल यूथ डे पर हर साल एक Theme घोषित की जाती है, इस साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम “युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर” (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World) रखी गयी है।

पिछली साल 2022 में विश्व युवा दिवस के कार्यक्रम का विषय “अंतर-पीढ़ीगत एकजुटता: सभी उम्र के लिए एक दुनिया बनाना” (Intergenerational Solidarity: Creating A World For All Ages) था।

साल 2021 की थीम ट्रांसफ़ॉर्मिंग फ़ूड सिस्टम्स- यूथ इनोवेशन फ़ॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ थी, तो वहीं 2020 का विषय ‘यूथ एंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन’ था।


पिछले कुछ सालों की Themes:
  • 2021- ‘खाद्य प्रणालियों को बदलना: मानव और ग्रह स्वास्थ्य के लिए युवा नवाचार’
  • 2020- ‘वैश्विक कार्रवाई के लिए युवा जुड़ाव’
  • 2019- ‘बदलती शिक्षा’
  • 2018- ‘युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान’
  • 2017- ‘युवा निर्माण शांति’
  • 2016- ‘2030 का मार्ग: गरीबी उन्मूलन और सतत उपभोग और उत्पादन प्राप्त करना
  • 2015- ‘युवा और नागरिक जुड़ाव’
  • 2014- ‘युवा और मानसिक स्वास्थ्य’

 

विश्व युवा दिवस मोटिवेशनल कोट्स/सुविचार (Youth Day Quotes in Hindi)

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं को प्रेरित करने और उनमें आत्मविश्वास भरने के लिए यहाँ कुछ मोटिवेशनल कोट्स (उद्धरण) और महापुरुषों के सुविचार दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी ज़िंदगी में उतरकर अपने जीवन को और बेहतर बना सकते है।

  • खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

  • जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

  • जीवन का रहस्य केवल आनंद नहीं है बल्कि अनुभव के माध्यम से सीखना है।

  • मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं; चमक उठती हैं।

  • आयु सोचती है और जवानी करती है।
    – रबिन्द्रनाथ टैगोर

  • उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
    – स्वामी विवेकानंद

  • यह भी देखें: शहीद भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार और शायरी फोटो

  • अपने जीवन में जोखिम उठाएं। यदि आप जीत जाते हैं, तो आप औरों से आगे निकल सकते हैं। यदि आप हार जाते हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं।

  • जब तक आप खुद में विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

  • किसी भी चीज से मत डरो। तुम अद्भुत काम करोगे। यह निर्भयता ही है जो पलभर में परम आनंद लाती है।

  • पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।

  • जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए, आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं।

 

कैसे मनाया जाता है इंटरनेशनल यूथ डे

इंटरनेशनल यूथ डे के मौके पर युवाओं के मुद्दों और उनकी आवाज, कार्यों और सोच को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और बैठकें आयोजित की जाती हैं।

साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, नृत्य, लेखन, खेल और अन्य क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले नौजवानों को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से सम्मानित किया जाता है।

स्कूलों कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों में युवाओं की सकारात्मक शक्ति का उपयोग समाज और राष्ट्र कल्याण के लिए करने हेतु विभिन्न जागरुकता और मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि वे बुरी विसंगतियों से दूर रहें और उनका सही मार्गदर्शन हो सके।

 

युवा दिवस के महत्व पर निबंध (Youth Day Importance Essay in Hindi)

किसी भी देश के युवाओं से ही उस देश की मजबूती और तरक्की का अंदाजा लगाया जाता है, इसीलिए सभी देश अपने युवाओं पर शिक्षा, खेलकूद और प्रशिक्षण से लेकर अन्य क्षेत्रों में भी खूब ध्यान देते हैं और अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं।

बड़े बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं का जोश किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकता है। लेकिन वही युवा अगर गलत रास्ते पर चलते हुए भोग और विलासिता की ओर अग्रसर होता है तो वह अपने साथ ही देश को भी गर्त में ले जाने का कार्य करता है।

युवा दिवस उन तमाम युवाओं तथा सरकारों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज भारत की क्षमता बढ़ाने वाले नौजवान देश छोड़कर विदेशों की और प्रवासन कर रहे हैं। कुशल नौजवानों के देश छोड़कर जाने से राष्ट्र का तो नुकसान होता ही है, साथ ही उस राष्ट्र की अक्षमता भी दिखाई देने लगती है, जो अपने लोगों को पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं करवा पाना है।