इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल कब और कहाँ है?
IPL 2025 Final: 22 मार्च से शुरू हुआ दमदार टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 10 टीमों के साथ भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच रविवार, 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना निर्धारित हुआ है। आइए अब इसके Playoff (Knockout) मुकाबलों के टाइम टेबल पर एक नजर डालते है
दरअसल आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमों को प्ले ऑफ राउंड में जगह मिलती है, इस राउंड में दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है। बीसीसीआई ने IPL के नॉकआउट चरण के लिए मैचों की तारीख़, समय व स्थान (Schedule) घोषित कर दिए है।
विषय सूची
IPL 2025 फाइनल और सेमीफाइनल (क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर) मैच की तारीखें
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर 20 मई को अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच और एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वही इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को और फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना निर्धारित किया गया है। नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होते है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्ले ऑफ मैच लिस्ट (शेड्यूल)
IPL 2025 Playoff: आईपीएल सीजन 18 का पहला क्वालीफ़ायर 20 मई को, 21 मई को एलिमिनेटर, 23 मई को दूसरा क्वालीफ़ायर और 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
राउंड | तारीख़ | मैच | स्थान |
---|---|---|---|
क्वालीफायर-1 | 20 मई (7:30 PM) | TBD Vs TBD | राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद |
एलिमिनेटर | 21 मई (7:30 PM) | TBD Vs TBD | राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद |
क्वालीफायर-2 | 23 मई (7:30 PM) | TBD Vs TBD | ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता) |
फाइनल | 25 मई (7:30 PM) | TBD Vs TBD | ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता) |
क्वालीफ़ायर-1: 20 मई 2025
पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालीफ़ायर 20 मई को राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। इसमें जीतने वाली टीम की एंट्री सीधा फाइनल में होगी और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा।
एलेमिनेटर: 21 मई 2025
अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला 21 मई को राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में होगा। यहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुँच जायेगी।
क्वालीफ़ायर 2: 23 मई 2025
क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना तय किया गया है।
फाइनल मैच: 25 मई 2025
क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के विजेताओं के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार, 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
आईपीएल का फाइनल मैच कैसे देखें?
आप IPL के सभी मैचों के साथ ही फाइनल और Playoff मुकाबलों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा नॉकआउट मैचों को स्टेडियम में दर्शकों की सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा आप चाहे तो स्टेडियम की टिकट भी ले सकते हैं और वहां जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं।