Lagao Boli App Kaise Download Aur Use Kare – Bidding Game
Lagao Boli App Kaise Download Aur Use Kare – Bidding Game Kaise Khele: लगाओ बोली एप्प क्या है? दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि 18 अगस्त 2019 से बिग मैजिक पर एक नया टीवी शो शुरू होने वाला है जिसका नाम लगाओ बोली है और वही इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम लगाओ बोली एप्प है.
दोस्तों यह Lagao Boli टीवी Show Big Magic के साथ-साथ & TV और Zee TV पर भी दिखाया जाएगा.
Lagao Boli App Kaise Download Kare Android Apk |
लगाओ बोली एप क्या है?
दोस्तों लगाओ बोली एप सबसे कम और सबसे अनोखी बोली लगाने वाली Bidding एप्लीकेशन ,है अगर आप यहां पर सबसे अनोखी और सबसे कम बोली लगाते हैं तो आपको यहां बहुत से ऑफर्स और प्रोडक्ट दिए जाते हैं लगाओ बोली एप आपको Best फीचर प्रोडक्ट रेंज को Provide कराता है जो कि सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांड होते है.
यूजर चाहे तो अपने किसी से भी प्रोडक्ट के लिए Bid लगा सकते हैं, और उन्हें उस प्रोडक्ट पर 90% तक का डिस्काउंट मिल सकता है, यहां सभी प्रोडक्ट Genuine और Authentic हैं और लगाओ बोली आपको 200 से ज्यादा यूनीक प्रोडक्ट जैसे ऑटोमोबाइल, मोबाइल फोंस, स्मार्ट वॉचेस, अमेजॉन वाउचर, और गोल्ड कोइंस के रूप में देता है.
यहाँ BID का मतलब बोली है.
विषय सूची
Lagao Boli App Kaise Download Kare
दोस्तों लगाओ बोली ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले अपना मोबाइल ओपन करके प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से लगाओ बोली ऐप डाउनलोड करें या फिर वेब ब्राउज़र से Lagao Boli की वेबसाइट ओपन करके उस पर अपने नंबर रजिस्ट्रेशन करना है.
- Step.1: सबसे पहले आप ऊपर दिए गए Link से Lagao Boli App Download करें.
- Step.2: अब लगाओ बोली एप्लीकेशन को Open करें और Skip पर क्लिक करें, तथा Signup पर क्लिक करें.
- Step.3: यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Use SMS पर क्लिक करें यहाँ से आपके नंबर पर जो आएगा उसे आपको यहाँ डालकर OTP Verify करना है,
- Step.4: अब आपको अपनी Details जैसे अपना नाम, लिंग, शहर का नाम आदि Fill करना है, और Update Information पर क्लिक कर देना है.
- Step.5: आपका रजिस्ट्रेशन लगाओ बोली एप्प पर हो चूका है, आइए अब आपको लगाओ बोली एप्प पर बोली कैसे लगाए यह भी बताते है.
Lagao Boli Application Par Registration Kaise Kare |
Lagao Boli App Par Bidding Kaise Kare – बोली कैसे लगाए?
दोस्तों लगाओ बोली ऐप में बोली लगाना बहुत ही आसान है. इसके कुछ Rules और Terms & Conditions भी है जिन्हें आपको Lagao Boli App पर बोली लगाने के लिए ध्यान में रखने है लेकिन सबसे पहले हम आपको Lagao Boli App Par Boli Kaise Lagaye इसके बारे में बता देते है.
- Step.1: सबसे पहले आप Lagao Boli एप्लीकेशन को Open करें और सबसे नीचे की तरफ Free Auction के Option पर Click करें.
- Step.2: अब यहाँ कोई भी Running ऑफर को उस पर क्लिक करके Select करें, और BID NOW पर Click करे.
- Step.3: यहाँ जितने की आप बोली लगाना चाहते है वह Value Enter करें और Place Bid पर Click कर दें. यहाँ आपकी बची हुई Free Bid Balance दिखाई देगा.
- Step.4: अब आपके द्वारा लगाई गई बोली सही थी या नहीं यह Check करने के लिए आप Show My Bid History पर जाए.
Lagao Boli App Par Boli Kaise Lagaye |
यह भी पढ़े:
Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
Paisa Kamane Wala Apps 2019 {100% Working}
Tik Tok पर Likes और Followers कैसे Increase करें?
Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
Lagao Boli App Par Bid लगाने के Rules Kya Hai
- यहां आपको तीन इनाम जीतने के मौके मिलेंगे जिसमें से पहला है FREE Bid Auctions और बाकी दो Paid Bid Auctions है.
- Free BID का इनाम पाने के लिए आपको 5 Bids फ्री मिलेंगी, जिनका इस्तेमाल सिर्फ Free Auctions में ही किया जा सकता है Paid ऑक्शन में नहीं.
- Paid ऑक्शन के लिए आपको बोली खरीदनी पड़ेगी इसके लिए लगाओ बोली ऐप ओपन कीजिए और Buy Now के ऑप्शन में जाकर अपने पसंद का तय किया TopUp खरीदिए.
- याद रखिए बोली लगाने के लिए आप दशमलव के केवल 2 अंकों तक कितनी की बोली लगा सकते हैं.
- आपको जो बोली लगानी है वह सबसे कम और सबसे अनोखी बोली होनी चाहिए, सबसे कम तो सबको पता है लेकिन अनोखी मतलब जो बोली आपने लगाई हो वो और आपके अलावा किसी ने ना लगाई हो.
- उदाहरण के लिए मान लीजिए वर्मा जी ने 0.15 की बोली लगाई है और शर्मा जी ने 0.55 की बोली लगाई है और सुनीता जी ने 0.15 की बोली लगाई है.
- अगर आप एक से ज्यादा बोली लगाना चाहते हैं तो सबसे नीचे Price Range के ऑप्शन में जाकर अधिकतम 10 बोलियाँ एक साथ लगा सकते हैं.
- तो दोस्तों हो जाइए तैयार हो जाइए तैयार सबसे कम और सबसे अनोखी बोली लगाने के लिए, लगाओ बोली एप्प पर
- दोस्तों यह शो एंड टीवी, ज़ी टीवी और बिग मैजिक पर हर रविवार शाम 6:00 बजे आता है.
तो वर्मा जी और सुनीता जी की बोली कम तो है लेकिन अनोखी नहीं है Same है, इसलिए शर्मा जी की सबसे कम और सबसे अनोखी बोली मानी जाएगी.
अन्तिम शब्द – Lagao Boli App Download Kaise Kare
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि लगाओ बोली एप्प क्या है और लगाओ बोली एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें तथा इस पर पार्टिसिपेट कैसे करें प्रतियोगिता में हिस्सा कैसे लें और अपनी बोली कैसे लगाएं.
दोस्तों अगर आप भी सबसे कम और सबसे अनोखी बोली लगाने में कामयाब होते हैं तो आप भी यह इनाम आसानी से जीत सकते हैं जिसमें आपको मोबाइल फोन मोटरसाइकिल या फिर कार दी जाती है.
Friends अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको Lagao Boli App पर कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट करके भी हमें बता सकते है.