Whatsapp Par FingerPrint Unlock Feature Kaise Activate/Enable Kare - How To Steps In Hindi
व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर: कैसे लगाए, स्टेप बय स्टेप तरीका हिंदी में - How to Enable WhatsApp fingerprint unlock feature on Android smartphone and Iphones In Hindi, Step By Step GuideWhatsapp FingerPrint UnLock Feature: Facebook आधिकारिक इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp लगातार अपने यूजर्स को कोई ना कोई नया फिचर या अपडेट प्रोवाइड कराता रहता है और इस बार सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप ने अब फिंगर प्रिंट अनलॉक (Fingerprint Unlock) का एक नया फीचर (Feature) लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से आप Whatsapp को फिंगरप्रिंट स्कैनर से लॉक/अन्लॉक कर सकेंगे।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने यह बायोमेट्रिक फीचर पहले केवल बीटा वर्जन के Users के लिए ही उपलब्ध कराया था लेकिन अब Whatsapp का Fingerprint Unlock Feature सभी Users के लिए Rollout कर दिया गया है।
अपने Android फोन में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आप व्हाट्सऐप के नए Version का इस्तेमाल कर रहे हों, अभी यह फीचर वर्जन 2.19.308 वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
![]() |
Whatsapp Par Finger Print Lock Kaise Activate Enable Kare How To In Hindi |
आज के इस लेख मे आपको व्हाट्सअप्प पर बायोमेट्रिक स्कैनर से लॉक कैसे लगाए? (Android Aur Iphone Me Whatsapp Par Fingerprint Unlock Feature Kaise Lagaye) तथा एंड्राइड और आईफोन में व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे ओन करें, इसे एक्टिवेट करने का तरीका स्टेप बय स्टेप बताने वाला हूँ। यानि की How to enable WhatsApp fingerprint unlock feature on Android smartphone and Iphones In Hindi, Step By Step Guide.
👉WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें, जानें
👉Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC
व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे लगाए - How to Enable WhatsApp fingerprint Unlock Feature on Android:
- Step 1: एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप चैट को Enable/Activate करने के लिए आपने फोन में व्हाट्सऐप के 2.19.308 Version में Update करें।
- Step 2: अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप की Settings> Account> Privacy> Fingerprint lock पर जाएं।
- Step 3: "फिंगरप्रिंट लॉक" पर क्लिक करने के बाद, आपको यह Unlock With Fingerprint को इनेबल करना है, जहाँ आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अपनी उंगली को कन्फर्म करना है.
- Step 4: जैसे ही आपकी फिंगर स्कैन होगी, आपके फोन पर बायोमेट्रिक फीचर Activate हो जाएगा।
यहां आपको तीन ऑप्शंस मिलते हैं -
Immediate (तुरंत), यानी तत्काल Lock करें।
1 मिनट - एक मिनट बाद लॉक करें।
या 30 मिनट - तीस मिनिट बाद लॉक करें।
इन तीन Options की मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि आपको व्हाट्सऐप को स्क्रीन बंद होने के बाद कितनी देर में लॉक करना है।
आईफोन पर व्हाट्सएप्प फिंगरप्रिंट लॉक कैसें लगाए - Enable Whatsapp Fingerprint On Iphone
- सबसे पहले यह चेक करें कि आपका iPhone व्हाट्सऐप के नए वर्शन पर Updated हो।
- अब सबसे पहले अपने iPhone पर Whatsapp पर "Setting" Option पर जाएं और "Privacy" पर Click करें.
- यहां स्क्रोल कर के स्क्रीन लॉक पर जाएं।
- अब अगर आपके आईफोन में Touch ID दी गई है तो यह व्हाट्सऐप के लिए एक्टिवेट हो जाएगा।
अगर आईफोन में Face ID एक्टिवेट है तो आपका चेहरा व्हाट्सऐप चैट को अनलॉक कर देगा।
👉व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट क्या है कब और कैसे यूज़ करें?
Whatsapp Secure Notification Settings: Show Content in Notification Hindi
WhatsApp के इस फीचर से आपके पर्सनल Messages आपकी Lock Screen की नोटिफिकेशन विंडो में भी देखे जा सकते हैं ऐसे में अगर आपका फोन किसी और के हाथ में है या आप इस तरह फोन को पकड़े हुए हैं कि डिस्प्ले पर आने वाली नोटिफिकेशन देखी जा सके तो इन मैसेज को पढ़ा जा सकता है।तब तो इस तरह लॉक लगाने का कोई फायदा नही हुआ, लेकिन
इस तरह की परेशानी को समझते हुए Whatsapp ने iOS और Android में नोटिफिकेशन सेटिंग्स का एक और ऑप्शन दिया है, जिससे आप Notifications से मैसेज को Hide कर सकते है।
इसके लिए Whatsapp के Screen Lock वाले ऑप्शन मे ही show content in notifications बटन को भी ऑन/ऑफ करने का विकल्प दिया गया है।
जब आप Show Content in Notification को Enable करेंगे तो आपको लॉक स्क्रीन पर मेसेज दिखाई देंगे और जब ऑफ़ रखेंगे तो नहीं दिखाई देंगे, इससे आप यह आसानी से Manage कर पायेंगे कि आपको जब लॉक स्क्रीन पर व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन मिले तो उसमें आया मैसेज कोई और या आप पढ़ सके या नहीं.
👉Whats App New Feature - Dark Mode And Swipe to Reply
अन्तिम शब्द | Whatsapp Fingure Print Unlock Feature
दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेंजर WhatsApp जिससे आप अपने दोस्तों या रिशतेदारों के साथ चैंटिंग करते हैं। उस चैट को सुरक्षित रखने लिए ही व्हाट्सऐप ने यह "फिंगरप्रिंट लॉक" का फिचर अपने Users को दिया है। यह फीचर आपको व्हाट्सऐप पर अपनी चैट को और भी ज्यादा सिक्योर करने में मदद करता है।
आपको Whatsapp पर Fingerprint Scanner से Lock कैसे लगाए? तथा Android और IPhone में व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे ओन करें, इसे एक्टिवेट करने का तरीका स्टेप बय स्टेप पता चल ही गया होगा। यानि की How to enable WhatsApp fingerprint unlock feature on Android smartphone and Iphones In Hindi, Step By Step Guide की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे.