World Smile Day 2024: मुस्कान दिवस का इतिहास, महत्व और Quotes Images

हर वर्ष मुस्कुराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अक्टूबर के पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day) मनाया जाता है, जो इस साल 04 अक्टूबर 2024 को है।

WORLD SMILE DAY 2024: विश्व मुस्कान दिवस कब, क्यों और कैसें मनाया जाता है? इतिहास और महत्व, कोट्स

Vishva Muskan Diwas: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले शुक्रवार को मनाया जाने वाला विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day) इस साल 04 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को उनकी जिंदगी में मुस्कुराहट के महत्व को समझाना है क्योंकि आज कल की दौड़-भाग भरी जिंदगी में लोग काम में कुछ इस तरह व्यस्त हो गए हैं कि वह मुस्कुराना ही भूल गए हैं।

आज हम आपको वर्ल्ड स्माइल डे कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है और इसके महत्व के बारे में बताने वाले हैं तथा मुस्कुराहट (Smile) पर कुछ कोट्स Images भी शेयर करने जा रहे हैं।

World Smile Day in Hindi
World Smile Day in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय मुस्कान दिवस के बारे में जानकारी:
नाम:विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day)
शुरूआत:वर्ष 1999 में
तिथि:04 अक्टूबर 2024 (प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के पहले शुक्रवार को)
उद्देश्य:मुस्कुराने और मूड को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करना।
अगली बार:03 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)

 

विश्व मुस्कान दिवस की शुरुआत का इतिहास (History)

विश्व मुस्कान दिवस का आईडिया मैसाचुसेट के कमर्शियल आर्टिस्ट हार्वे बाल ने दिया था। 1963 में हार्वे बाल Smiling Face बनाने के लिए Famous हुए और उनके मन में यह दिवस मनाने का विचार आया।

इसके बाद हार्वे ने घोषणा की कि हर वर्ष अक्टूबर के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे होगा और अंततः 1999 में पहली बार विश्व इस्माइल दिवस मनाया गया उस समय यह स्माइली के गृह नगर Worcester, MA, और दुनिया भर में मनाया गया था।

2001 में हार्वे की मृत्यु के बाद हार्वे बॉल वर्ल्ड स्माइल फाउंडेशन द्वारा उनके नाम और स्मृति को सम्मानित करने के लिए यह दिवस व्यापक स्तर पर मनाया गया और तभी से हर साल यह संस्था World Smile Day की ऑफिशियल स्पॉन्सर होती है।

Happy Smile Day Picture
Happy Smile Day Picture

 

वर्ल्ड स्माइल डे क्यों मनाया जाता है? (उद्देश्य और महत्व)

अक्टूबर के पहले शुक्रवार को मनाए जाने वाले मुस्कान दिवस का उद्देश्य लोगों को साल में एक दिन निकालकर मुस्कुराने और मूड को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करना हैं क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो जाता है। कठिन परिस्थितियों में आपकी एक छोटी सी स्माइल आपको अंदर से मजबूत बनाती है, और मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की ताकत प्रदान करती है।

इस दिन को स्थापित करने वाले मैसच्यूसेट्स के आर्टिस्ट हार्वे बाल के अनुसार हम सभी को हर साल एक दिन पूरी दुनिया में मुस्कुराने और दयालु बनने के लिए समर्पित करना चाहिए। क्योंकि मुस्कुराता हुआ चेहरा किसी भी राजनीतिक, भौगोलिक और धार्मिक बातों को नहीं जानता।

सिर्फ आज के दिन मुस्कुराने की बजाय आप रोज मुस्कुराने की आदत बनाइये। इससे ना केवल आपकी मुश्किलें आसान होंगी बल्कि आपके चाहने वाले भी आपको देखकर खुश रहेंगे।

 

 

आपकी एक मुस्कुराहट का महत्व और फायदे:

मुस्कुराने में कोई टैक्स या बल लगाने की आवश्यकता नही होती लेकिन इसके फायदे अनेक हैं।

  • मुस्कुराहट आपके चेहरे को खुबसूरत बनाने का काम करती है।

  • आपकी एक मुस्कुराहट ही आपके अंदर इतनी सकारात्मकता पैदा करता है कि आप बड़े से बड़े संकट से आसानी से लड़ सकते है।

  • प्यार की शुरुआत आपकी सिर्फ एक मुस्कान से ही होती है।

  • मुस्कुराने से हार्ट अटैक जैसी अन्य बीमारियों के होने का खतरा कम होता है:
  • लखनऊ पीजीआई के एक हार्ट सर्जन के अनुसार मुस्कुराने से मनुष्य के दिमाग में डोपामाइन हार्मोन स्रावित होता है जिससे डायबिटीज, हार्ट अटैक एवं इंफेक्शन समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।

  • इसके साथ ही मुस्कुराने से आपके अंदर पॉजिटिव थिंकिंग आती है और मुस्कुराहट हर दर्द हर मर्ज की दवा बन जाता है।

  • मुस्कुराने से तनाव पैदा करने वाले हारमोंस कम हो जाते हैं जिससे आप अवसाद एवं तनाव मुक्त रहते हैं और इससे आपके उम्र भी बढ़ती है।

  • मुस्कुराने से ‘मस्तिष्क एंडोर्फिन‘ नामक हार्मोन उत्सर्जित करता है जो हमारे मूड को बेहतर बनाता है।

 

Happy World Smile Day 2024 Messages & Quotes in Hindi: स्माइल दिवस पर शायरी, कोट्स, विचार और मैसेज Photos


सभी कठिनाइयों से लड़ने के लिए,
आपकी बस एक मुस्कान ही काफी है।
हैप्पी वर्ल्ड स्माइल डे

Muskaan Shayari Wallpaper Hindi Font:

विश्व मुस्कान दिवस - Muskaan Shayari
विश्व मुस्कान दिवस – Muskaan Shayari


आपकी एक मुस्कान आपको लाखों मील ले जा सकती है,
इसीलिए मुस्कुराओ खुश रहो और विश्व मुस्कान दिवस मनाओ।
हैप्पी वर्ल्ड स्माइल डे

मुस्कान वह चाभी है जो सभी के दिलों के तालों को खोल देती है,
और आपके लिए सब कुछ आसान बनाती है।
आपको मुस्कान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर छोटी सी मुस्कुराहट किसी के दिल को छू सकती है,
कोई भी हंसता हुआ पैदा नहीं होता…
लेकिन हम सभी..
खुशी पैदा करने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं।

 

मुस्कराहट शायरी कोट्स इन हिंदी

उत्तम स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छी दवा मुस्कान है,
इसीलिए मुस्कुराते रहिए।

मुस्कराहट शायरी कोट्स इन हिंदी
मुस्कराहट शायरी कोट्स इन हिंदी

 

S-Simple
M-Mind touching
I-Interactive
L-Long lasting
E-Effect which wins the hearts..
Yes..It’s your “SWEET SMILE” So Keep smiling always.
Happy World Smile Day

 

Did You Smile Today Happy Smile Day 2024
Did You Smile Today Happy Smile Day 2024

 

World Smile Day 2024 Thoughts in Hindi:


सौंदर्य शक्ति है तो मुस्कान इसकी तलवार है।जॉन रे

आप जो कुछ भी पहनते हैं उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है… आपकी मुस्कान।कोनी स्टीवंस

हम हमेशा मुस्कुराहट के साथ ही दूसरे से मिले,
क्योंकि मुस्कान प्यार की शुरुआत है।मदर टेरेसा

Happy Smile Day 2024 Wishes Photos
Happy Smile Day 2024 Wishes Photos

 

International Smile Day कैसे मनाएं? (Celebration)

चेहरे पर एक अच्छी मुस्कान रखें:
इस दिन को अच्छा मनाने का और इसे सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका यही है, कि आप अपने चेहरे पर एक अच्छी सी मुस्कान रखें। और अपने मूड को भी अच्छा रखें और जितना संभव हो सके एक गंभीर मुस्कान दे।

आपकी एक मुस्कान ना केवल आपको बल्कि आपके आसपास मौजूद लोगों के दिल को भी खुश करेगी।

किसी को खुश करने वाला कार्ड भेजें:
अपने परिवार या रिश्तेदार में से किसी को या अपने किसी खास मित्र को एक ऐसा कार्ड भेजें जिससे उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए। यह एक कार्ड आपके साथ साथ उसका भी दिन बना देगा।

अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करें:
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग काफी एक्टिव रहना चाहते हैं ऐसे में अगर आप खुश हैं तो आप अपने मुस्कुराती हुई तस्वीर को #वर्ल्ड_स्माइल_डे, #WorldSmileDay के साथ शेयर कर सकते हैं।