Delete WhatsApp Account Permanently in Hindi: व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
Whatsapp Account Delete Kaise Kare: दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अब किसी वजह से व्हाट्सएप को अपने फोन से हटाना चाहते हैं या फिर व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। तो हम आपको आज एंड्रॉयड फोन या जिओ फोन में व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
लेकिन अगर आप अपना Whatsapp Number Change करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Account Delete करने की जरूरत नहीं है। आप Whatsapp Setting >> Account >> Change Number पर क्लिक करने के बाद यहाँ से अपना Whatsapp Number बदल सकते है।
क्यों हैं ना एकदम आसान...
![]() |
WhatsApp Account Delete Kaise Kare Permanently in Hindi |
दोस्तों अगर आप अपने Android या Jio Phone से WhatsApp ID को बंद करने जा रहे हैं या फिर व्हाट्सएप से नंबर कैसे हटाए या मिटाए इसके बारे में सोच रहे हैं तो आपको व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने का तरीका जरूर जान लेना चाहिए।
हालंकि व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने से क्या Delete होगा? और कुछ जरूरी जानकारी भी हासिल कर लेनी चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं How to Delete Your Whatsapp Account in Hindi Jio Phone के बारे में।
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें? - WhatsApp नंबर हटाए
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और 3 Dots पर क्लिक करें।
- व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
- और यहां Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अकाउंट के ऑप्शन में ही आपको Delete My Account का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
- व्हाट्सएप का जो नंबर आप डिलीट करना चाहते हैं उसे यहाँ एंटर करें।
- यहाँ डिलीट माय अकाउंट के लाल बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपके Whatsapp Account को Delete करने का कारण पूछा जाएगा, यहाँ Dropdown-Menu में से कोई भी कारण चुने। और अब आखिरी बार Delete My Account पर Tap कर दे।
- अब आपका Whatsapp Account Permanently Delete हो जाएगा।






यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें पूरी जानकारी स्टेप बाय Step 2020
WhatsApp Account Delete होने पर क्या डिलीट होता है?
- व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने से आपकी सभी मैसेज हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी।
- आप सभी व्हाट्सएप ग्रुप में से अपने आप ही रिमूव हो जाएंगे।
- आपके द्वारा बनाया गया गूगल ड्राइव का बैकअप डिलीट कर दिया जाएगा।
- आप जब दुबारा इसी नंबर से अकाउंट बनाएंगे तो आपको पुराना Data जैसे Chats आदि वापस नहीं आएगा, आपका अकाउंट बिलकुल नया होगा।
- अगर आपने अपने Account का Local बैकअप लिया है तो जब आप (पिछले 30 दिनों के भीतर या उससे कम) Whastapp पर दुबारा अकाउंट बनाएंगे और आपका पुराना Data भी वापस मिल जाएगा।
- WhatsApp ID Delete होने के बाद आपके पास जो भी मैसेज भेजें जाएंगे वो आपको प्राप्त नहीं होंगे, और आपके दोस्त के Contact list में आपको Invite करने का विकल्प आएगा।
- आप अपना अकाउंट फिर से ऐक्सेस नहीं कर पाएँगे।
- WhatsApp को Server से आपकी पूरी जानकारी मिटाने में 90 दिन का समय लग सकता हैं। और हो सकता है की आपकी कुछ जानकारी की कॉपी बैकअप स्टोरेज में 90 दिनों के बाद भी Save रहे।
- अन्य यूज़र्स को आपने जो भी मैसेज, फ़ोटो, वीडियो आदि भेजा है वह उसके Whatsapp से Delete नहीं किया जा जाएगा, वह सब कुछ उस यूजर के Database में Store रहेगा।
- हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सअप्प कानूनी मुद्दों, शर्तों के उल्लंघन, या रोकथाम के प्रयासों को नुकसान पहुँचाने जैसी चीजों के लिए भी आपके Data को सुरक्षित रख सकता हैं।

यह भी पढ़ें: Whatsapp Payment Feature: Transfer Money via Whatsapp In Hindi
How to Delete Whatsapp Account in Jio Phone
- Whatsapp Option में जाएं और सेटिंग को खोलें।
- यहाँ Account पर Click करें और Delete My Account पर जाएं।
- अपना Country Code चुनें और अपना व्हाट्सऐप नंबर डालें।
- यहाँ डिलीट पर क्लिक करे और अब DELETE बटन को दबाएं।
- बस हो गया जियो फोन से आपका अकाउंट डिलीट।
- अपने फोन से व्हाट्सप्प पूरी तरह से मिटाने के लिए आप से Uninstall कर दें।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे ऑन करे, Step By Step तरीका हिंदी में
अन्तिम शब्द | Change Whatsapp Number
Friends, अगर आप अपने Account को डिलीट करके किसी दुसरे नंबर से अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो आप अपना Whatsapp Number Change करें, जैसा की मैंने आपको शुरू में बताया। इससे आपके सभी मैसेज भी सुरक्षित रहेंगे और आपका नंबर भी बदल जाएगा।
तो दोस्तों अब तो आपको WhatsApp Account Delete होने पर क्या डिलीट होता है? और व्हाट्सएप से नंबर कैसे हटाए या मिटाए के बारे में मालूम चल गया होगा। अगर आपको Whatsapp Account Delete Kaise Kare? (How to Delete Whatsapp Account Permanently in Hindi) की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दुसरे दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें।
और अगर आपको व्हाट्सऐप से नंबर हटाने में कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।