अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र डाउनलोड करें? (Voter ID Download)

वोटर कार्ड या पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर लॉग इन करने के बाद अपना epic no. दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन करना होगा। आइए जानते है पूरा प्रोसेस...!

Voter ID Download With Photo: वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें PDF में?

वोटर आईडी कार्ड जिसे मतदाता पहचान पत्र भी कहा जाता है भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला एक फोटो परिचय पत्र (e-EPIC) है इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए किया जाता है। भारत का हर नागरिक जो 18 साल या इससे ज्यादा उम्र का है, इसे बनवा सकता हैं और जिसके पास पहले से ही वोटर कार्ड बनवाया हुआ है वह अब इसका PDF डाउनलोड कर सकता है।

इलेक्शन कमिशन द्वारा वर्ष 2021 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। चाहे आप दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP), मध्यप्रदेश (MP), राजस्थान, महाराष्ट्र, मुंबई, बिहार या भारत के किसी भी राज्य से हैं, आप वोटर्स पोर्टल और ऐप की मदद से अपना रंगीन फोटोयुक्त पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं आइए जानते हैं Color Voter ID Download कैसे करें?

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

 

मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें? (पीडीएफ में)

e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है, जिसे पीडीएफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है तथा यह डिजी लॉकर जैसे प्लेटफार्म पर भी अपलोड करके सुरक्षित रखा जा सकता है। यह वर्तमान में जारी किए जा रहे PVC EPIC के अतिरिक्त है, इस पर फोटो, क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि प्रिंट होता है। डुप्लीकेट परिचय पत्र (PDF) डाउनलोड करना पूरी तरह से निशुल्क है।

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप खोलें।

  • अब यहाँ Services में e-EPIC Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Download e-epic pdf from voters service portal

  • अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से यहाँ लॉग इन करें। यदि पोर्टल पर आपका अकाउंट नहीं है तो Sign Up पर क्लिक करें और संबंधित जानकारी दर्ज कर पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • Login on Voters Portal to Download epic

  • यहाँ अपना EPIC no. या फिर फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें और अपना राज्य चुनने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।
  • Search Via Epic Number and state

  • अब Send OTP पर क्लिक कर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। (यदि आपका मोबाइल नंबर Eroll के साथ रजिस्टर है।)
  • Verify OTP to Download Pehchan Patra

  • अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए Download e-EPIC पर क्लिक करें।
  • Voter ID Download PDF

  • आप दुकान से इस डुप्लीकेट वोटर कार्ड PDF का प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख सकते है, यह बिल्कुल ओरिजिनल मतदाता परिचय पत्र की तरह ही काम करेगा।

ध्यान दें: डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पहचान पत्र में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप फॉर्म नंबर 8 भरकर इसे लिंक करा सकते हैं।

 

 

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण कैसे करें?

ऑनलाइन एपिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए Voters Portal पर Register होना अनिवार्य है।

  • सबसे पहले वोटर्स पोर्टल पर जाएं यहाँ टॉप राइट कॉर्नर में साइन अप बटन पर क्लिक करें
  • Register or Sign Up on matdata Sewa Portal

  • अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करें, कैप्चर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • अगले पेज पर अपना नाम ओर एक मजबूत पासवर्ड दर्ज कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें
  • वोटर्स सेवा पोर्टल का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके पहचान पत्र पर अंकित 10 अंकों का एपिक नंबर एंटर करें

  • अब आगे के स्टेप्स फॉलो करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें, एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन करके यहाँ उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

यदि आपके पास अपना epic नंबर नहीं है तो इसे प्राप्त करने के लिए वोटर पोर्टल या इलेक्ट्रोल सर्च पर जाकर अपना एपिक नंबर नोट करें।

 

डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड कैसे करें?

जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो गए हैं वे लोग वोटर पोर्टल या Voter Helpline App से अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं, जो PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है। किसी भी तरह की सहायता के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।