IPL 2024 कब शुरू होगा? समय सारिणी, टीम स्क्वाड, स्टेडियम और विजेता लिस्ट

IPL का 17वां सीजन 10 टीमों के साथ ग्रुप फॉर्मेट में 22 मार्च 2024 से शुरू हो गया है, जिसे भारत के 10 स्टेडियमों में खेला जा रहा है। यहाँ पूरा मैच शेड्यूल प्लेयर्स लिस्ट, टीम और उनके कप्तानों की लिस्ट दी गयी है।

IPL 2024 कब शुरू होगा? टाइम टेबल, शेड्यूल और स्थान (Start Date, Schedule, Points Table, Venue)

IPL 2024 Kab Shuru Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से हो गयी है, जिसे भारत में ही खेला जा रहा है, पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे, अंत में दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

पिछले साल आईपीएल 2023 का टूर्नामेंट जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन है। आपको बता दें कि 2021 में दो नई टीमों लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के इस लीग में शामिल होने से क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में से एक TATA IPL और भी रोमांचकारी हो गया है। आइए अब आपको आईपीएल कब शुरू होगा? इसकी पूरी समय सारिणी आपके साथ साझा करते है।

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा? टाइम टेबल और शेड्यूल
आईपीएल 2024 कब शुरू होगा? टाइम टेबल और शेड्यूल
IPL 2024 लीग इंडिया ओवरव्यू
शेड्यूल22 मार्च से 26 मई 2024 तक
मेज़बानIPL इंडिया
स्थानभारत (India)
प्रशासकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
स्वरूपग्रुप स्टेज और प्लेऑफ (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
फाइनल मैच26 मई 2024 (रविवार)
प्रतिभागी टीम10
कुल मैच74
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

 

आइए आपको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कब Start होगा? इसके सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का Schedule?, आईपीएल 2024 के टाइम टेबल (समय सारणी) तथा Venue (स्थान) [TATA IPL 2024 Cricket Fixture, Team, Venue, Match Time Table] के बारे में बताते है।

 

टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा और कहाँ खेला जाएगा?

आईपीएल के 17वें सीजन का शुभारंभ शुक्रवार 22 मार्च 2024 से हो गया है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स Vs रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले शाम 6:30 बजे एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी हुआ, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेरते नजर आए। इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाना हैं।


IPL 2024 वेन्यू: कहां होगा इस साल का आईपीएल?

आईपीएल के 17वें सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे जिनमें सभी टीमों को 14 मुकाबले (जिनमें से 7 घरेलू और 7 प्रतिद्वंद्वी मैदान में) खेलने का मौका मिलेगा। यह सभी मैच भारत के 10 बड़े शहरों के 10 स्टेडियमों में खेले जाने है।

आईपीएल 2024 स्थल (वेन्यू)
स्टेडियमशहरकुल मैच
1वानखेड़े स्टेडियममुंबई
2पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियममोहाली
3ईडन गार्डंसकोलकाता
4सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियमजयपुर
5नरेन्द्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद
6एम चिन्नास्वामी स्टेडियमबैंगलोर
7राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियमहैदराबाद
8इकाना स्पोर्ट्स सिटीलखनऊ
9अरुण जेटली स्टेडियमदिल्ली
10ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियमविशाखापत्तनम

 

TATA IPL 2024 का टाइम टेबल (Schedule)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले से होगी, जिसे 22 मार्च को रात 8 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल का आईपीएल काफी रोमांचकारी होने वाला है ऐसे में इसका Time Table (समय सारणी) और Fixture को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं इसलिए यहाँ इंडियन प्रीमियर टी-20 लीग का पूरा Schedule दिया गया है।

आईपीएल 2024 मैच समय सारणी
क्र. सं.तारीखमैचसमयस्थान
1.22-मार्च-24चेन्नई सुपरकिंग्स Vs रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर8:00 PMचैन्नई
2.23-मार्च-24पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 PMमोहाली
3.23-मार्च-24कोलकाता नाईट राइडर्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMकोलकत्ता
4.24-मार्च-24राजस्थान रॉयल्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स3:30 PMजयपुर
5.24-मार्च-24गुजरात टाइटन्स Vs मुंबई इंडियन्स7:30 PMअहमदाबाद
6.25-मार्च-24रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर Vs पंजाब किंग्स7:30 PMबेंगलुरु
7.26-मार्च-24चेन्नई सुपरकिंग्स Vs गुजरात टाइटन्स7:30 PMचैन्नई
8.27-मार्च-24सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियन्स7:30 PMहैदराबाद
9.28-मार्च-24राजस्थान रॉयल्स Vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMजयपुर
10.29-मार्च-24रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर Vs कोलकाता नाईट राइडर्स7:30 PMबेंगलुरु
11.30-मार्च-24लखनऊ सुपर जायंट्स Vs पंजाब किंग्स7:30 PMलखनऊ
12.31-मार्च-24गुजरात टाइटन्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 PMअहमदाबाद
13.31-मार्च-24दिल्ली कैपिटल्स Vs चेन्नई सुपरकिंग्स7:30 PMविजाग
14.01-अप्रैल-24मुंबई इंडियन्स Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMमुंबई
15.02-अप्रैल-24रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर Vs लखनऊ सुपर जायंट्स7:30 PMबेंगलुरु
16.03-अप्रैल-24दिल्ली कैपिटल्स Vs कोलकाता नाईट राइडर्स7:30 PMविजाग
17.04-अप्रैल-24गुजरात टाइटन्स Vs पंजाब किंग्स7:30 PMअहमदाबाद
18.05-अप्रैल-24सनराइजर्स हैदराबाद Vs चेन्नई सुपरकिंग्स7:30 PMहैदराबाद
19.06-अप्रैल-24राजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर7:30 PMजयपुर
20.07-अप्रैल-24मुंबई इंडियन्स Vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 PMमुंबई
21.07-अप्रैल-24लखनऊ सुपर जायंट्स Vs गुजरात टाइटन्स7:30 PMलखनऊ
22.8 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकाता नाइटराइडर्स7:30 PMचेन्नई
23.9 अप्रैलपंजाब किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMमोहाली
24.10 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स Vs गुजरात टाइटंस7:30 PMजयपुर
25.11 अप्रैलमुंबई इंडियंस Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7:30 PMमुंबई
26.12 अप्रैललखनऊ सुपरजायंट्स Vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMलखनऊ
27.13 अप्रैलपंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMमोहाली
28.14 अप्रैलकोलकाता नाइटराइडर्स Vs लखनऊ सुपरजायंट्स3:30 PMकोलकाता
29.14 अप्रैलमुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स7:30 PMमुंबई
30.15 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMबेंगलुरु
31.16 अप्रैलगुजरात टाइटंस Vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMअहमदाबाद
32.17 अप्रैलकोलकाता नाइटराइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMकोलकाता
33.18 अप्रैलपंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस7:30 PMमोहाली
34.19 अप्रैललखनऊ सुपरजायंट्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स7:30 PMलखनऊ
35.20 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMदिल्ली
36.21 अप्रैलकोलकाता नाइटराइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3:30 PMकोलकाता
37.21 अप्रैलपंजाब किंग्स Vs गुजरात टाइटंस7:30 PMमोहाली
38.22 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स Vs मुंबई इंडियंस7:30 PMजयपुर
39.23 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स Vs लखनऊ सुपरजायंट्स7:30 PMचेन्नई
40.24 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटंस7:30 PMदिल्ली
41.25 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7:30 PMहैदराबाद
42.26 अप्रैलकोलकाता नाइटराइडर्स Vs पंजाब किंग्स7:30 PMकोलकाता
43.27 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स Vs मुंबई इंडियंस3:30 PMदिल्ली
44.27 अप्रैललखनऊ सुपरजायंट्स Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMलखनऊ
45.28 अप्रैलगुजरात टाइटंस Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3:30 PMअहमदाबाद
46.28 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMचेन्नई
47.29 अप्रैलकोलकाता नाइटराइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMकोलकाता
48.30 अप्रैललखनऊ सुपरजायंट्स Vs मुंबई इंडियंस7:30 PMलखनऊ
49.1 मईचेन्नई सुपर किंग्स Vs पंजाब किंग्स7:30 PMचेन्नई
50.2 मईसनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMहैदराबाद
51.3 मईमुंबई इंडियंस Vs कोलकाता नाइटराइडर्स7:30 PMमुंबई
52.4 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs गुजरात टाइटंस7:30 PMबेंगलुरु
53.5 मईपंजाब किंग्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स3:30 PMधर्मशाला
54.5 मईलखनऊ सुपरजायंट्स Vs कोलकाता नाइटराइडर्स7:30 PMलखनऊ
55.6 मईमुंबई इंडियंस Vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 PMमुंबई
56.7 मईदिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स7:30 PMदिल्ली
57.8 मईसनराइजर्स हैदराबाद Vs लखनऊ सुपरजायंट्स7:30 PMहैदराबाद
58.9 मईपंजाब किंग्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7:30 PMधर्मशाला
59.10 मईगुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स7:30 PMअहमदाबाद
60.11 मईकोलकाता नाइटराइडर्स Vs मुंबई इंडियंस7:30 PMकोलकाता
61.12 मईचेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स3:30 PMचेन्नई
62.12 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMबेंगलुरु
63.13 मईगुजरात टाइटंस Vs कोलकाता नाइटराइडर्स7:30 PMअहमदाबाद
64.14 मईदिल्ली कैपिटल्स Vs लखनऊ सुपरजायंट्स7:30 PMदिल्ली
65.15 मईराजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स7:30 PMगुवाहाटी
66.16 मईसनराइजर्स हैदराबाद Vs गुजरात टाइटंस7:30 PMहैदराबाद
67.17 मईमुंबई इंडियंस Vs लखनऊ सुपरजायंट्स7:30 PMमुंबई
68.18 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs चेन्नई सुपर किंग्स7:30 PMबेंगलुरु
69.19 मईसनराइजर्स हैदराबाद Vs पंजाब किंग्स3:30 PMहैदराबाद
70.19 मईराजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइटराइडर्स7:30 PMगुवाहाटी
71.21 मईक्वालिफायर 17:30 PMअहमदाबाद
72.22 मईएलिमिनेटर7:30 PMअहमदाबाद
73.24 मईक्वालिफायर 27:30 PMचेन्नई
74.26 मईफाइनल7:30 PMचेन्नई

 

इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ और फाइनल मैच शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को खेला जाना है, निर्णायक मैच खेलने वाली दोनों ही टीमें इससे पहले होने वाले क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के मैचों को जीतने के बाद इस अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी।

आईपीएल 2024 फाइनल मैच टाइम टेबल
मैच सं.राउंडमैचतारीख़समय
71क्वालीफ़ायर-1TBD बनाम TBD21-मई-24शाम 07:30 बजे
72एलिमिनेटरTBD बनाम TBD22-मई-24शाम 07:30 बजे
73क्वालीफ़ायर-2TBD बनाम TBD24-मई-24शाम 07:30 बजे
74फाइनलTBD बनाम TBD26-मई-24रात 08:00 बजे

यहाँ देखें: IPL 2024 प्लेऑफ़ शेड्यूल: क्वालीफ़ायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहाँ होगा?

 

 

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2024)

आईपीएल के 17वें सीजन (2024) के लिए नीलामी का आयोजन 2023 में दिसंबर माह की 19 तारीख को भारत से बाहर दुबई के कोका कोला एरिना में हुआ। यह एक मिनी ऑक्शन था जिसके लिए 1166 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, हालंकि शोर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर पर ही बोली लगी जिसमें से कुल 72 खिलाड़ी ही खरीदे गए।

IPL 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रूपये की सबसे महंगी बोली में ख़रीदा है, अब वे आईपीएल इतिहास के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर बन गए है। आपको बता दें कि काउंसिल ने सभी फ्रेंचाइजीयों को 26 नवंबर तक रीटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट साझा करने को कहा है। इसके बाद ही बाकी खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे।

 

IPL 2024 का Format और Group?

10 टीमें शामिल होने से आईपीएल 2024 का फॉर्मेट थोडा अलग है जैसा कि आईपीएल 2011 में हुआ था।

इस बार दस टीमों को दो समूहों (ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’) में बांटा गया है और हर टीम को 14 लीग मैच खेलने है। तथा अंत में 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर और फाइनल मैच होगा।


अपने ग्रुप की सभी टीमों को एक दूसरे से दो-दो मैच खेलने हैं तो वही अन्य ग्रुप की चार टीमों के साथ एक-एक मैच और समान स्थान वाली एक अन्य टीम के साथ दो मैच खेलने होंगे।

कौन सी टीम किस ग्रुप में है:

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को जगह मिली है।

तो वही ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस को (GT) शामिल किया गया है।

Indian Premier League Group Teams
Group AGroup B
मुंबई इंडियन्स (MI)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
राजस्थान रॉयल्स (RR)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)पंजाब किंग्स (PBKS)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)गुजरात टाइटंस (GT)

नोट: ग्रुप टीमों का विभाजन सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने और फाइनल मैच खेलने के आधार पर किया गया है।

 

आईपीएल 2024 में शमिल टीमें और उनके कप्तान (All IPL Teams With Logo & Captain)

Gujrat Titans और Lucknow SuperGiants के रूप में दो नई टीमें इस साल के IPL क्रिकेट टूर्नामेंट में जुड़ी हैं जिससे Teams की कुल संख्या 10 हो गयी है।

 

S. No.Team NameCaptainLogo
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ऋतुराज गायकवाड
2.दिल्ली कैपिटल्स (DC)ऋषभ पंत
3.गुजरात टाइटन्स (GT)शुभमन गिल
4.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)श्रेयस अय्यर
5.लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)केएल राहुल
6.मुंबई इंडियंस (MI)हार्दिक पंड्या
7.पंजाब किंग्स (PBKS)शिखर धवन
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)फाफ डू प्लेसिस
9.राजस्थान रॉयल्स (RR)संजू सैमसन
10.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)पेट कमिंस

 

आईपीएल 2024 की सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट (IPL All Teams Squad)

मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाडियों की सूची

रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड, सूर्य कुमार यादव, गेराल्ड कोएट्ज़ी, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, डेवाल्ड ब्रेविस, एन. तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, जेसन बेहरनडॉर्फ (टी), पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, शम्स मुलानी

 

चेन्नई सुपरकिंग्स खिलाड़ी लिस्ट

रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, डेरिल मिशेल, एमएस धोनी, समीर रिज़वी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हैंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, डेवोन कॉनवे, महीश थीक्षणा, निशांत सिंधु, अजिंक्य रहाणे, मैथिषा पथिराना, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, अजय मंडल, शेख रशीद, अवनीश राव अरावली

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, अल्जारी जोसेफ, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, विल जैक्स, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, मयंक डागर, टॉम कुरेन, महिपाल लोमरोर, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, मनोज भण्डागे, सौरव चौहान, विशक विजय कुमार, स्वप्निल सिंह

 

दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वाड

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, कुमार कुशाग्र, मिशेल मार्श, अन्रिच नोर्त्जे, डेविड वार्नर, मुकेश कुमार, सैयद खलील अहमद, झाय रिचर्डसन, हैरी ब्रूक, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, शाई होप, ललित यादव, इशांत शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रवीण दुबे, लुंगी नागीदी, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, स्वास्तिक छिकारा, रसिख डार

 

कोलकाता नाईट राइडर्स खिलाडियों की लिस्ट

मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, सुनील नरेन, मुजीब रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गस एटकिंसन, वैभव अरोरा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (टी), मनीष पांडे, के.एस. भरत, चेतन सकारिया, अनुकूल रॉय, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, साकिब हुसैन

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर्स लिस्ट

पैट कमिंस, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसन, अब्दुल समद, टी. नटराजन, उमरन मलिक, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, ग्लेन फिलिप्स, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, उपेंदर सिंह यादव, संवीर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, झटवेध सुब्रमण्यन, आकाश सिंह

 

पंजाब किंग्स टीम स्क्वाड

सैम क्यूरन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, शिखर धवन, रिले रोसौव, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रज़ा, हरप्रीत भाटिया, अथर्व कला, जितेश शर्मा, शिवम् सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, अथर्व तायडे, प्रिंस चौधरी

 

राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी

संजू सैमसन, जोस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रोवमैन पॉवेल, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे, आर. अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, डोनोवन फरेरा, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर, कोहलर-कैडमोर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन, कुणाल राठौर, आबिद मुश्ताक

 

Lucknow Super Giants Full Squad

केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, के. गौतम, मार्क वुड, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, युद्धवीर चरक, अर्शिन कुलकर्णी, मो. अरशद खान, प्रेरक मांकड़

 

Gujarat Titans Full Squad

राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जोशुआ लिटिल, रॉबिन मिंज, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदारंगनी, सुशांत मिश्रा, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, कार्तिक त्यागी, मोहित शर्मा, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नूर अहमद, बी साई सुदर्शरा, दर्शन नलकंडे, मानव सुथार


 

आईपीएल 2024 कैसे देखें? किस चैनल पर आएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखें जा सकते है, इसके अलावा स्मार्टफोन, PC/लैपटॉप आदि पर वायकॉम 18 ग्रुप के वूट ऐप या किसी नए एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

कंपनी ने आईपीएल 2023-2027 तक के सभी मैच के लिए डिजिटल प्रसारण के राइट्स 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किए है। इससे पहले इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव देखा जा सकता था।


यह भी पढ़े: 🏏 लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए TV Channels की List

 

आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL Season 16 Points Table)

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्टैंडिंग के आधार पर ही प्ले ऑफ़ में जगह निश्चित होती है। अंक तालिका की टॉप 4 टीमों को क्वालीफायर और सेमी फाइनल राउंड में खेलने का मौका मिलता है।

IPL सीजन 16: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पॉइंट्स टेबल
रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेपॉइंट्स
1राजस्थान98116
2कोलकाता96312
3लखनऊ106412
4चेन्नई105510
5हैदराबाद95410
6दिल्ली115610
7पंजाब10468
8गुजरात10468
9मुंबई10376
10बैंगलोर10376
यहाँ देखें: IPL 2024 Points Table All Seasons

 

आईपीएल के सभी विजेताओं की लिस्ट (List Of All Season IPL Winners from 2008 to 2024)

सालविजेता टीमरनर-अप टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
2021चैन्नई सुपर किंग्सकोलकत्ता नाईट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपरकिंग्सगुजरात टाइटन
2024TBDTBD
यहाँ देखें: IPL के सभी विजेताओं की लिस्ट और प्राइज मनी