CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024: सीटेट के लिए पंजीकरण शुरू? जानिए आवेदन की लास्ट डेट?

CTET का फॉर्म कब निकलेगा और कौन भर सकता है? लास्ट डेट, एग्जाम, फीस, योग्यता, एडमिट कार्ड और सिलेबस

जारी अधिसूचना के अनुसार CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024 निकल चुके है, यानि सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटीईटी 2024 के लिए 3 नवंबर 2023 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। सीटेट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। इस दौरान 135 शहरों में 20 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। CTET का फॉर्म साल में दो बार निकला जाता है।

यहां आपको सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि सीटेट का फॉर्म कब निकलेगा? फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है? पंजीकरण कैसे करें? पेपर, एग्जाम या परीक्षा कब होगी? सीटीईटी के लिए क्या योग्यता चाहिए? और आवेदन फीस तथा न्यूनतम मार्क्स, एग्जाम पैटर्न या सिलेबस आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024 Last Date, Admit Card, Exam Date, Result
CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024 Last Date, Admit Card, Exam Date, Result

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट 2024) नोटिफिकेशन
परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
द्वारा आयोजितकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट03.11.2023 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट23.11.2023 (गुरुवार) तक 23:59 बजे तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख23.11.2023 (गुरुवार) 23:59 बजे से पहले
ऑनलाइन सुधार या करेक्शन28.11.2023 (मंगलवार) से 02.12.2023 (शनिवार)
एडमिट कार्ड उपलब्ध19.01.2024
परीक्षा की तारीख21-01-2024 (रविवार)
रिजल्ट की घोषणाफरवरी 2024 के अंत तक (अनुमानित रूप से)

 

CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024 कब भरा जाएगा? लास्ट डेट कब है?

जारी अधिसूचना के अनुसार सीटेट 2024 के लिए पंजीकरण 3 नवंबर 2023 से शुरू हो गए हैं, आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है और यही आवेदन फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख है। हालांकि आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती हो जाने पर 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 के बीच इसमें करेक्शन या सुधार करने का मौका मिलेगा।

CTET पेपर 1 को पास करने वाले उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, और पेपर 2 को उत्तीर्ण करने वाले उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यानि सीटेट की परीक्षा कक्षा 1 से आठवीं तक शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता है।

 

CTET Exam Date: सीटेट 2024 का एग्जाम कब होगा?

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा रविवार, 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। जहां पहली शिफ्ट यानी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पेपर 2 के आवेदकों के लिए होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट पेपर 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है, जो दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक है। दोनों ही परीक्षाएं कुल ढाई घंटे या 150 मिनट की होगी।

उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए सुबह 7:30 और पेपर एक के लिए दोपहर 12:00 बजे यानी परीक्षा शुरू होने से करीबन डेढ़ से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि पेपर 2 में सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर 1 में दोपहर 2:00 के बाद रिपोर्ट करने वाले अभ्यासाथियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने और इनका पालन करने की भी सलाह दी जाती है।

 

सीटेट के लिए क्या योग्यता चाहिए? यह फॉर्म कौन भर सकता है?

पेपर 1 (कक्षा 1-5) प्राइमरी लेवल के लिए योग्यता:

सीटेट पेपर 1 हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके साथ ही आवेदक 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ इलेमेंटरी एजुकेशन (बी.एल.एड) या 2 साल स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा के आखिरी वर्ष में होना या पास होना चाहिए।

पोस्ट-ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ, तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड. के आखिरी वर्ष में या पास होना चाहिए।

CTET के लिए न्यूनतम योग्यता NCTE द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता जांचने के लिए NCTE की वेबसाइट https://ncte.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

 

अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6-8) या परीक्षा 2 के लिए पात्रता:

  • बैचलर डिग्री और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन के आखिरी वर्ष में या पास कर चूका हो।
  • कम से कम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) के फाइनल साल में या उत्तीर्ण कर चूका हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 1-वर्षीय बी.एड /(बी.एड स्पेशल एजुकेशन) में के फाइनल साल में या उत्तीर्ण कर चूका हो।
  • कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और 3-वर्षीय एकीकृत B.Ed.-M.Ed. के आखिरी वर्ष में पास होना या पास कर चूका हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं (या उसके समकक्ष) में पास होना और 4-वर्षीय B.El.Ed. या 4-वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के फाइनल ईयर में होना या पास कर चूका हो।

 

सीबीएसई सीटीईटी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सीटेट 2024 के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर Apply for CTET-Jan2024 पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज पर New Registration पर क्लिक करें
  • अब मैंने सूचना बुलेटिन डाउनलोड और पढ़ लिया है यह स्वीकार करें और Click here to Proceed पर क्लिक करें
  • अब नए पेज पर मांगी जा रही सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क या फॉर्म फीस भर और फाइनल सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कॉपी सेव कर ले।

 

 

CTET की फॉर्म फीस कितनी है?

पेपर 1 या पेपर 2 के लिए जनरल, OBC और EWS के छात्रों को ₹1000 एग्जाम फीस के रूप में जमा करने होंगे तो वहीं SC/ST और दिव्यांग जनों के लिए यह आवेदन शुल्क ₹500 है।

इसके अलावा जो उम्मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानि पेपर 1 और Paper 2 दोनों के लिए पंजीकृत होना चाहते हैं, वह संयुक्त रूप से दोनों पेपर दे सकते हैं। जिसके लिए जनरल/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदनकर्ता को ₹1200 जमा करने होंगे तो वही SC/ST और दिव्यांगजनों के लिए यह शुल्क मात्र ₹600 रखा गया है।

कैटेगरीकेवल पेपर-I या IIदोनों पेपर-I और II
सामान्य/OBC(NCL)Rs.1000/-Rs.1200/-
SC/ST/दिव्यांगजनRs.500/-Rs.600/-

CTET Exam Pattern और सिलेबस

सीटेट 2024 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। सही सवाल का जवाब देने पर एक नंबर मिलेंगे और गलत जवाब के लिए किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। यह एग्जाम 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, ऐसे में परीक्षा से पहले इन 20 भाषाओं में से आपको कोई एक भाषा चुननी होगी। हालांकि मुख्य प्रश्न पत्र द्विभाषी हिंदी और अंग्रेजी में होगा।

CTET 2024 की परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि OMR शीट के जरिए ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें इस ओएमआर पर छात्रों को प्रश्न नंबर के सामने दिए गए विकल्पों के आधार पर सही उत्तर वाले विकल्प के गोले को बॉल पॉइंट पेन से पूरी तरह से काला करना होगा

CTET Paper I Syllabus
विषयप्रश्न (MCQs)अंक
बाल विकास और शिक्षण शास्त्र (अनिवार्य)3030
भाषा I (अनिवार्य)3030
भाषा II (अनिवार्य)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

CTET Paper II Syllabus 2024
विषयप्रश्न (MCQs)अंक
बाल विकास और शिक्षण शास्त्र (अनिवार्य)3030
भाषा I (अनिवार्य)3030
भाषा II (अनिवार्य)3030
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)6060

या

सामाजिक अध्ययन/समाज विज्ञान (सामाजिक अध्ययन/समाज विज्ञान शिक्षक के लिए)
6060
कुल150150

 

CTET Admit Card: प्रवेश पत्र कब आएगा?

सीटेट की परीक्षा से 2 दिन पहले यानी 19 जनवरी 2024 को आयोजकों द्वारा प्रवेशपत्र या ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। सभी आवेदनकर्ता ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे एग्जाम सेंटर की जानकारी और रिपोर्टिंग का समय तथा एग्जाम के टाइम और कुछ अन्य दिशा निर्देश दिए गए होते हैं, एग्जाम सेंटर पर आपको इसकी हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) लेकर जानी होगी।

 

सीटीईटी परीक्षा का रिज़ल्ट कब आएगा?

21 जनवरी 2024 को होने वाली सीईटी परीक्षा एक और दो का रिज़ल्ट फरवरी महीने के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि रिज़ल्ट या परिणाम की घोषणा किए जाने से पहले उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की जा सकती है।