लाइक एप्प क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
Likee App Se Paise Kaise Kamaye 2024: दोस्तों भारत में टिक टॉक के बाद सबसे ज्यादा Like App ही इस्तेमाल किया जाता है, आपको बता दें लाइक एप भी बिल्कुल टिक टॉक एप की तरह ही है, जिस पर आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं अगर आप नहीं जानते कि लाइक एप क्या है तो आज मैं आपको लाइक एप का पूरा रिव्यू हिंदी में देने वाला हूं और आपको बताने वाला हूं कि आप लाइक एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों इंटरनेट पर आप कुछ भी सर्च करते हैं तो आप ने लाइक ऐप का ऐड जरूर देखा होगा शायद आपने इसे इंस्टॉल भी किया होगा, आइए अब आपको How to Earn/Make Money In Hindi के बारे बताते है. लेकिन उस से पहले आपको What is Likee App या Like एप्प क्या है इसके बारे में बता देते है.
Likee App Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me |
विषय सूची
लाइक एप क्या है? (What Is Likee App In Hindi)
लाइक एप पर एक शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप है दोस्तों अगर आप एक सेलिब्रिटी हैं या फिर आप कोई सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं इस पर बहुत सारे सेलेब्रिटीज पहले से ही मौजूद है जो फनी इमोशनल और सॉन्ग वाली वीडियो बनाते हैं.
वैसे तो लाइक एप का पूरा नाम लाइक मैजिक स्पेशल इफेक्ट वीडियो एडिटर है, यानी कि आप यहां पर मैजिक वीडियोस भी क्रिएट कर सकते हैं आपको इतने सारे Effect मिलते हैं, कि आप अपने वीडियो को मैजिकल बना सकते हैं.
दोस्तों इसमें आप चाहे तो खुद की आवाज भी डाल सकते हैं नहीं तो आपको इस पर कई डायलॉग सॉन्ग और साउंड मिल जाते हैं जिनकी आप लिप्सिंग करके वीडियो बना सकते हैं और इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं.
लाइक ऐप कैसे डाउनलोड करें – Create Account
दोस्तों लाइक एप बिगो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है, जिन्होंने बिगो लाइव जैसे एप्स भी Develop किए हैं.
- सबसे पहले आप लाइक एप को अपने फोन में इंस्टॉल करें.
- अब इसे इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.
- आप यहां अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक, जीमेल, इंस्टाग्राम से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- Mobile No. से Account बनाने के लिए मोबाइल नंबर पर क्लिक करें और अपना फोन नंबर एंटर करें और OTP वेरीफाई करें और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.
◉ Phone में Video Song Download कैसे करें?
◉ WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
◉ YouTube से पैसे कैसे कमाए?
◉ Internet Se Online Paise Kaise Kamaye?
◉ Best Online Movies Dekhne Wala Apps
लाइक एप से पैसे कैसे कमाए? (Make Money With Like App in Hindi)
Like App पर आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है, अब यह आपके उपर Depend करता है की आप किस तरीके का इस्तेमाल करके Likee App से पैसा कमाना चाहते है, मैंने इससे पहले अपनी Tik Tok को लेकर भी एक पोस्ट लिखी है, यहाँ मैं आपको Like एप्लीकेशन से जो पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहा हूँ वह है:
- Post Under HashTags
- GoLive
- Sponsorship
- Crown
Post Videos Under HashTags – Make Money
दोस्तों आपने लाइक एप पर किसी भी वीडियो को देखा हुआ तो उन्होंने कुछ वीडियो में Hashtags का इस्तेमाल जरूर किया होगा, अगर आप उस हैश टैग पर क्लिक करते हैं तो उस Hashtags के Under जितनी भी Videos है वो आपको यहाँ देखने को मिल जाती है.
पैसे कमाने के लिए Hashtags कैसे फाइंड करें?
- दोस्तों Hashtags फाइंड करने के लिए आपको आपको Like App पर सबसे नीचे सर्च बार पर क्लिक करना है.
- अब यहां आपको Likee Official Search करना है जहाँ से आपको Likee का ऑफिसियल अकाउंट मिल जाएगा.
- आप Likee Official Account में जा कर #363 ऐसा कुछ लिखा मिलेगा आपको इस पर Click करना है, यहाँ आपको बहुत से hashtag मिल जाएंगे.
How to Make Money With Like App In Hindi |
जब आप उस Hashtag पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Join का option आएगा आपको Join पर Click कर Video बनाना Start कर देना है. आप इन हैश टैग्स में से किसी पर भी video बना सकते है और अगर आप उस # कंपटीशन में जीत जाते हैं तो आपको hashtag के तहत जो भी ईनाम होता है वह दे दिया जाता है. जिसे आप Wallet में जाकर Check कर सकते है.
लाइक एप्प पर GoLive से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों जिस तरह टिक टॉक एप में आपको लाइव आने पर आपके फैंस गिफ्ट देते हैं उसी तरह आप लाइक एप पर भी लाइव आकर पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों लेकिन यहां भी टिकटोक की तरह लाइव फीचर पाने के लिए कुछ लेवल और फोल्लोवर्स को पूरा करना होता है, आइए आपको Like App पर Go Live के Rules बता देते है,
- आपकी उम्र 16 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपने 5 या उससे ज्यादा Short Original Videos बनाई हो.
- पिछले 30 दिनों में आपने कोई Policy violation ना किया हो.
- आपके 1000 से ज्यादा Fans हो या आप Level 20 पर पहुच गए हो
जब आप यह सभी Requirements को पूरा करते है, तो आपको लाइक एप्प में Live ऑप्शन मिल जाता है और जब आप लाइव आते हैं तो आपके Fans को अगर आप की वीडियो या फिर आपकी जानकारी अच्छी लगती है, तो वह आपको गिफ्ट दे सकते हैं और आप उस गिफ्ट को पैसे में कन्वर्ट भी कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप लाइक एप से और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप मेरे टिक तोक पर पैसे कैसे कमाए वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं,
जहाँ मैंने Tik Tok से पैसे कमाने के मैंने करीब 10 तरीके बताए हैं.आप उन तरीकों का इस्तेमाल भी लाइक एप में कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं अब तो आप समझ ही गए होंगे कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं.
अन्तिम शब्द
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां आज मैंने आपको Like App से पैसे कैसे कमाए, लाइक एप्प क्या है, डाउनलोड कैसे करें इन सभी के बारे में बताया अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको Like App से पैसा कमाने में कोई दिक्कत आती है तो हमें कमेंट करके बताएं.