सी.सी.टी.वी फुल फॉर्म क्या है? | CCTV Full Form In Hindi

सी.सी.टी.वी फुल फॉर्म क्या है – CCTV Full Form In Hindi

हेलो दोस्तों दोस्तों आज मैं आपको सीसीटीवी कैमरा क्या है, CCTV का पूरा नाम क्या है? यह कितने प्रकार का होता है, सीसीटीवी की फुल फॉर्म हिंदी में बताने वाला हूं, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि CCTV आज के Time में सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Security Device है.

और सीसीटीवी की फुल फॉर्म हिंदी तथा English में क्लोज सर्किट टेलीविजन/Closed-Circuit Television है, जिसे वीडियो सर्विलेंस भी कहा जाता है. यह एक ऐसा Closed-Circuit System होता है जिसमें सभी एलिमेंट्स जैसे वीडियो कैमरा, डिस्प्ले मॉनिटर, रिकॉर्डिंग डिवाइसेज सभी डायरेक्टली कनेक्टेड होते हैं.

और सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल एक ऐसी जगह के लिए की निगरानी के लिए किया जाता है जहां हमेशा ऑब्जरवेशन या देखरेख करने की जरूरत होती है.

यह क्राइम को रोकने में बहुत सहायता करती है इसे सड़क पर लगाया जाए तो ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन के साथ-साथ किसी एक्सीडेंट होने पर दोषी की पहचान करने के भी काम आता है. वहीं घर या दुकान में इसे लगाने पर आपके घर और दुकान की रखवाली भी हो जाती है, IP Camera की मदद से आप ऑनलाइन भी अपने दुकान या घर पर नजर रख सकते हैं, क्योकि यह हर Activity को रिकॉर्ड करने की Capacity रखता है.

CCTV Ki Full Form Kya Hai In Hindi
CCTV Ki Full Form Kya Hai In Hindi

सीसीटीवी कैमरा Wired और वायरलेस ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सिगनल्स या ब्रॉडकास्ट को मॉनिटर या रिकॉर्डिंग डिवाइस तक भेजता हैं, यह वीडियो या फिर वीडियो-ऑडियो दोनों को transmit कर सकता हैं, यहां तक कि एडवांस सीसीटीवी कैमरा में नाइट विजन कंपैटिबिलिटी दी जाती है, जिससे कि कम लाइट या अंधेरे में भी सीसीटीवी कैमरा इमेजेस को कैप्चर कर सकता है.

सीसीटीवी का इस्तेमाल कहां किया जाता है | Places/Areas

  • Public Areas: बैंक, ATM, पुलिस स्टेशन, और कई दूसरे Crime-prone areas, में सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Traffic-Monitoring Systems: सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए भी किया जाता है.
  • Shop & Multiplex दोस्तों अगर आपकी कोई दुकान है तो आप उस पर रात को नजर रखने के लिए या फिर मल्टीप्लेक्स में होने वाली चोरी और होने वाले स्कैम्स पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है.

  • Face Recognition System: Closed-Circuit Television Cameras का इस्तेमाल किसी restricted premises के बाहर चेहरे की पहचान के लिए किया जाता है.
  • Other Places: इसी के साथ-साथ Closed-Circuit Television Cameras का इस्तेमाल कसीनो, कॉरपोरेट हाउसेस, गवर्नमेंट ऑफिसेज और बिल्डिंग्स, एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशन और इंडस्ट्रियल प्लांट्स आदि में भी किया जाता है.

    और सीसीटीवी सिगनल्स Publicaly डिसटीब्युटेड नहीं होते है लेकिन इन्हें सिक्योरिटी परपस के लिए मॉनिटर भी किया जा सकता है.

  • सीसीटीवी कैमरा या इस्तेमाल करने के फायदे | Benefits

    • Protection from thieves: सीसीटीवी कैमरा चोरों के लिए एक इलाज के रूप में काम आता है, जब चोरों को पता चलता है कि यहाँ सर्विलेंस सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो वह वहां चोरी नहीं करते.
    • Reduces Crime: सीसीटीवी कैमरा अपराधों में कमी लाने का काम करती है.
    • Business Efficiency: अगर आप इसे किसी कंपनी या फैक्ट्री में लगाते हैं तो यह उस कंपनी के Men Power के काम करने की क्षमता को बढ़ा देता है और Business में आपका मुनाफा ज्यादा होता है.
    • Home Security: आप चाहे तो इसे होम सिक्योरिटी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • Shop lifters: अगर आपकी कोई शॉप या मल्टीप्लेक्स है तो आप उस में चोरी होने के Risk को कम कर सकते हैं.
    • Evidence: अगर सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद भी आप के यहां चोरी हो जाती है या फिर कोई क्राइम हो जाता है, तो हम आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज भी इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस द्वारा मान्य वैल्युएबल प्रूफ होता है, पुलिस CCTV Footage को Evidance ही मानती हैं.

    Also Read: एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? What Is ATM In Hindi

    History of CCTV In Hindi | सीसीटीवी कैमरे की हिस्ट्री

    सीसीटीवी कैमरा सबसे पहले अक्टूबर 1942 में Test Stand VII राकेट की टेस्टिंग के दौरान Peenemunde जर्मनी में किया गया था, इसे Siemens AG द्वारा इनस्टॉल किया गया था और इसका पूरा श्रेय इसके टेक्नोलॉजिकल डिजाइन और इंस्टॉलेशन करने वाले जर्मन इंजीनियर Walter Bruch को जाता है.

    इसके बाद से CCTV कैमरे का इस्तेमाल Hospitals से लेकर घर, ऑफिस, दूकान, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, आदि में किया जाने लगा, और इसकी बढती Popularity को देखते हुए तो यही लगता है की आने वाले समय में CCTV कैमरे के विस्तार में और तेजी आएगी.

    Types of CCTV Camera | सीसीटीवी कैमरा के प्रकार

    • 1. Dome Camera
    • 2. Bullet Camera
    • 3. C-Mount Camera
    • 4. Day/Night CCTV Camera
    • 5. Pan Tilt Zoom (PTZ) Camera
    • 6. High Definition CCTV Camera
    • 7. Infrared/Night Vision CCTV Camera
    • 8. Network/IP CCTV Camera
    • 9. Wireless CCTV Camera

    यह भी पढ़े:

  • Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
  • मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करे
  • Paisa Kamane Wala Apps 2019 {100% Working}
  • Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC
  • Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
  • अन्तिम शब्द – CCTV Full Form In Hindi

    Friends यह थी हमारी आज की Post जहां आज हमने आपको सीसीटीवी कैमरा क्या है, CCTV का पूरा नाम क्या है? यह कितने प्रकार का होता है, सीसीटीवी की फुल फॉर्म हिंदी में और इसके इतिहास के बारे में बताया.

    दोस्तों अगर आपको सीसीटीवी कैमरे की फुल फॉर्म और इसके बारे में यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.