Dream11 IPL 2021 कब Start होगा? Auction, Schedule, Venue, Time Table और Team Squad की जानकारी
IPL 14 2021 Start Date & Time: क्रिकेट का सबसे बड़ा घमासान आईपीएल, (Indian Premier League) जिसका 14वां सीजन अगले साल 2021 में खेला जाने वाला है, और BCCI ने धीरे-धीरे Meeting आदि करना भी शुरू कर दिया है।
आईपीएल भारत में आयोजित होने वाला एक ऐसा क्रिकेट मैच है जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भारत के राज्यों के हिसाब से टीम बनाकर खेलते हैं, अब तक आईपीएल के 13 सफल सीजन हो चुके हैं जिन्हें आईपीएल प्रेमियों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है।
Dream11 IPL 2020 Auction Teams Time Table Schedule Matches Venue Information
आईपीएल 2021 की बोली/नीलामी कब है? (IPL Auction Date)
IPL 2021 नीलामी: अब यह लगभग तय है कि IPL के 14 वें संस्करण (IPL 2021) के लिए कोई MEGA-PLAYER AUCTIONS आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसके बजाय बीसीसीआई फरवरी के मध्य तक एक मिनी नीलामी आयोजित कर सकती है।
मेगा-प्लेयर नीलामी अब आईपीएल 2022 के लिए आयोजित की जाएगी, जब इसमें दो नई टीमें शामिल की जाएंगी।
इससे जुड़ा आधिकारिक निर्णय 24 दिसंबर 2020 को बीसीसीआई की एजीएम में लिया जाएगा।
आईपीएल 2021 कब से शुरू होगा?
सूत्रों के अनुसार, दमदार T20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन अगले साल 28 मार्च 2021 से 23 मई 2021 के बीच किया जा सकता है।
IPL 2021 का पहला मैच 28 मार्च 2021 को IPL के 13वें सीजन के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग का अंतिम मैच 23 मई 2021 की तारीख को खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 का टाइटल स्पॉन्सर कौन है?
साल 2021 में IPL फिर एक बार VIVO को टाइटल स्पॉन्सर दे सकती है जिसे पिछली साल चीन से बढ़ते तनाव के कारण रोक दिया गया था।
बता दें की VIVO का IPL के साथ प्रत्येक सीजन के लिए 440 करोड़ का करार था।
आईपीएल 2020 में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने Dream11 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित किया था। Dream11 को आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर 222 करोड रुपए में केवल 4 महीने 13 दिन के लिए मिला था।
Dream11 सपोर्टर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय कंपनी है। टाइटल स्पॉन्सर की रेस में पांच भारतीय कंपनियां टाटा एंड संस, ड्रीम11, बायजू अनअकैडमी और पतंजलि जैसे बड़े नाम शामिल थे।
इस साल dream11 आईपीएल 2020 का नया लोगों भी लॉन्च किया गया है।
भारत में लगातार चाइनीस सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है ऐसे में आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर भी लोगों के बीच काफी विरोधाभास था क्योंकि VIVO ही अब तक कई सालों से IPL का Title Sponsor रहा है।
IPL 2021 Venue: कहाँ खेला जाएगा?
सूत्रों के अनुसार, 2021 में आईपीएल का 14वां सीज़न भारत में ही आयोजित किया जाएगा लेकिन यदि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो इसे यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है।
कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 3 स्टेडियमों में खेला गया था:
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (आबूधाबी)
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (दुबई)
शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (शारजाह)
आईपीएल 2020 की टीम | IPL 2020 All Teams Squad With Logo
Dream11 IPL 2020 T20 League के बारे में Information
इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया है इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के दौरान किसी टीम में कोई भी खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित हो सकता था इसलिए अनलिमिटेड खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी गई थी।
इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हुए और 10 नवंबर को मुंबई इंडियन्स की फाइनल में जीत के साथ ही खत्म हो गए।
यह सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के 3 स्टेडियमों दुबई, आबू धाबी और शारजाह में खेले गए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 2014 में आईपीएल के कई मैच यूएई में खेले जा चुके हैं। और इस साल यह दूसरा मौका है जब UAE में IPL आयोजित किए गए।
डिस्क्लेमर: उपर दी गयी सभी जानकारियाँ आईपीएल की अलग अलग वेबसाइट से ली गयी है, ऐसे में इसमें कुछ बदलाव भी हो सकते है, कृपया अपडेटेड जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी पुष्टि करें। हम जानकारियों के दुरुपयोग या बेमेल के लिए जिम्मेदारी नहीं होंगे।