Happy Teacher’s Day 2024: शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और विशेस शायरी इमेजेस/पिक्चर
Teacher’s Day 2024 Quotes in Hindi: 5 सितम्बर को भारत के दुसरे राष्ट्रपति ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी‘ की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, तो वहीं 5 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर अन्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International Teachers Day) होता है।
ऐसे में अपने गुरू, अध्यापक या टीचर को इस ख़ास मौके पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए यहाँ कुछ बेस्ट हैप्पी टीचर्स डे शुभकामना संदेश और शायरी फोटो उद्धरण (Happy Teachers Day Shayari & Quotes Images) दिए गए हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
अज्ञान के अंधेरे को दूर कर,
जो ज्ञान की ज्योति जलाये।
प्रकाशमय कर दे जीवन सबका,
वो शिक्षक कहलाये।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!ऐ जिंदगी तुझे भी
हैप्पी टीचर्स डे।
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है।गुरु ही सींचे बुद्धि को,
उत्तम करे विचार।
जिससे जीवन शिष्य का,
बने स्वयं उपहार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!अक्षर-अक्षर हमें सिखाते…
शब्द-शब्द का अर्थ बताते।
कभी प्यार से कभी डांट से..
हमें जीने का ढंग सिखाते।।
हैप्पी टीचर्स डेआपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आपको ही हमने गुरू है माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने..
कलम का मतलब आपसे ही जाना।
टीचर दिवस की शुभकामनाएँ!गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
शुभ गुरु पूर्णिमागुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि़ – गढि़ काढ़ै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।एक अच्छा शिक्षक आशा जगा सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।
गुरु का संकेतिक मार्गदर्शन हमें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है। -शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु वो शिखर है जो हमें ज्ञान के अनंत सागर की ओर ले जाता है।”
शिक्षक के बिना जीवन, एक बिना शब्दों की किताब की तरह है।”
शिक्षकों का संबंध न केवल पढ़ाई से होता है, बल्कि वे जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं।
शिक्षक आपके जीवन में किसी भी रूप में हो सकते हैं चाहे वह आपके मां-बाप हो आपके कोई अध्यापक या कोई ऐसा व्यक्ति जिनसे आपने कुछ सीखा हो कुछ ज्ञान प्राप्त किया हो।
शिक्षक दिवस पर कोट्स (उद्धरण) फोटो
यहाँ आपके लिए नेशनल और इंटरनेशनल टीचर्स डे के लिए कुछ बेस्ट विशेस/ग्रीटिंग और कोट्स व शायरी फोटो दी गयी है, जिसकी मदद से आप अपने अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते है और उन्हें, Happy Teacher’s Day Wish कर सकते है। और इन Greetings Pictures को अपने Whatsapp और Facebook Status पर भी शेयर कर सकते है।
शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, परंतु फल मीठा होता है। चाणक्य
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, जो दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए स्वयं जल जाता है।
Rashtriya Shikshak Diwas 5 September 2024 Shayari Pictures
रचनात्मक, अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है।महात्मा गाँधी
टीचर्स डे पर अच्छी शायरी विशेस मैसेज (SMS) हिंदी में
गुरु अनुभूति का साधन है। “गुरु के बिना कोई ज्ञान नहीं होता। स्वामी विवेकानंद
Teachers Day Shayari Pictures in hindi Font
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूं लेकिन अच्छी तरह से जीने के लिए अपने शिक्षक का…!अलेक्जेंडर द ग्रेट
गुरू पूर्णिमा संस्कृत श्लोक फोटो डाउनलोड (Guru Purnima Images)
आज इंटरनेट का जमाना है और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर कुछ क्रिएटर्स द्वारा हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है ऐसे में अगर आपने भी इस प्लेटफार्म पर किसी से कुछ महत्वपूर्ण सीखा है तो उन्हें भी धन्यवाद (Thanks) कह सकते है।
Happy Teacher’s Day 2024: Quotes Images Wishes in English
True Teacher are those who help us think for ourselves.
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
I Was Luckey to have a Teacher as Wondrful as You are.
Wishing You a very Happy Teacher’s Day!
I am indebted to my father for living, but to my teacher for living well.Alexander the Great
Shikshak Diwas Wishes Quotes Pics 2024
One Good teacher Can Change Your Life..
Happy Teachers Day
अगर आपको राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश की यह सभी शायरियां/कोट्स एवं पिक्चर्स अच्छे लगे तो इन्हें अपने गुरुओं के साथ जरूर शेयर करें और उनके द्वारा आपके जीवन में डाले गए शिक्षा एवं ज्ञान रूपी प्रकाश के लिए उन्हें धन्यवाद जरूर कहें।
यहाँ देखें: {फोटो} पिता दिवस पर शायरी