Dark Mode Setting कैसे करें? (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम पर)

Facebook, Instagram, Whatsapp, YouTube और Google Chrome पर Dark Mode Enable करें?

Dark Mode Setting: नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन तथा अन्य डिवाइसेज में अब डार्क मोड का फीचर दिया जाने लगा है, जो अधिकतर लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, इसलिए यह काफी पॉपुलर भी हो रहा है। कई ऐप्स जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook, YouTube, Telegram, Snapchat और Twitter आदि भी अब Dark Mode का फीचर दे रहे है।

ऐसे में यहां हम आपको मोबाइल ऐप्स को काला कैसे करें? (Turn On Black Mode) के साथ ही डार्क मोड क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान तथा मोबाइल में गहरे रंग वाली थीम कैसे अप्लाई करें? (How to Enable Dark Theme in Android & iPhone) या FB, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, ट्वीटर (X), गूगल क्रोम ब्राउज़र और स्नेपचैट जैसे एप्स पर Dark Mode कैसे चालू करें? इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

Dark Mode Kya Hai - Enable Kaise Kare
Dark Mode Kya Hai – Enable Kaise Kare

 

Dark Mode क्या है? इसे ऑन करने पर क्या होता है?

मोबाइल में Dark Mode पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी एप्लीकेशन की फंक्शन के रंग को बदलकर पूरी तरह से काला (ब्लैक) कर देता है। वैसे तो Dark Mode को हिंदी में डार्क मोड ही कहते हैं, लेकिन इसका हिंदी मतलब ‘गहरे रंग वाली थीम‘ हो सकता है। आमतौर पर इसे डार्क थीम, ब्लैक थीम या नाइट मोड आदि भी कहते है।

डार्क मोड ऑन करने से उस सिस्टम या ऐप में दिखाई देने वाले सभी ऑप्शन और फंक्शन आदि काले रंग के बैकग्राउंड में दिखाए जाते हैं। गूगल द्वारा एंड्राइड 10 में सिस्टम वाइड ऐप्स को काला करने की सुविधा दी गई है, जिसे आप सेटिंग में डिस्प्ले के अंदर एडवांस ऑप्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 

डार्क मोड के फायदे और नुकसान

  • बैटरी की खपत कम होती है। (अमोलेड या OLED डिस्प्ले के लिए)
  • टेक्स्ट बिल्कुल साफ और विजिबल दिखाई देते हैं।
  • रात के अंधेरे में देर तक फोन चलाने पर आंखें थकती नहीं है।
  • ब्लू लाइट इंपोजर कम होने से यह आपकी नींद पैटर्न को डिस्टर्ब नहीं करता।
  • इसकी मदद से आप अपने फोन में Black Theme Apply कर इसे एक नया लुक दे सकते है।

गहरे रंग वाली थीम के नुकसान

कुछ मामलों में लगातार डार्क स्क्रीन का इस्तेमाल करने से आंखों की बीमारी हो सकती है। जिसमें सिर दर्द, आंखों में नमी की कमी और विजन का प्रभावित होना जैसी समस्याएं शामिल है। एक्सपर्ट्स के अनुसार डार्क थीम का इस्तेमाल दिन के समय नहीं करना चाहिए।

 

मोबाइल में Dark Mode चालू या बंद कैसे करे?

Dark Mode फीचर एंड्रॉइड और आईफोन में पूरे इंटरफेस में उपलब्ध है, इसके साथ ही कई ऐप्स भी यह फीचर उपलब्ध कराते है। एंड्राइड स्मार्टफोन में पाई वर्जन यानी एंड्राइड 9.0 के बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिस्टम वाइड डार्क थीम कि सुविधा उपलब्ध है।

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाएं।
  • यहां डिस्प्ले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एडवांस्ड ऑप्शन में जाएं।
  • Turn On Dark Mode on Android

  • यहाँ ड्रॉप डाउन मेनू में से डिवाइस थीम ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपने स्मार्टफोन पर डार्क मॉड अप्लाई करने के लिए डार्क वाले ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके फोन पर ब्लैक थीम इनेबल या अप्लाई हो जाएगा।
  • आप इसे यहाँ से बंद भी कर सकते है और Light Theme Activate कर सकते है।

कुछ स्मार्टफोंस जैसे Android 10 में डार्क थीम का ऑप्शन सेटिंग्स में डिस्प्ले में Dark Mode नाम से मिल जाएगा, जहां से आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। सैमसंग के स्मार्टफोंस में ऐसा करने के लिए आप कस्टम ब्लैक थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

iPhone और iPad पर डार्क मोड सेटिंग कैसे बदलें?

  • iPhone और iPad (iOS) उपयोगकर्ता अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं
  • यहाँ डिस्प्ले और ब्राइटनेस विकल्प पर टैप करें।
  • डार्क मोड चालू करने के लिए अपीयरेंस Dark को चुने।

Dark Theme को कंट्रोल सेंटर से चालू और बंद कर करने के लिए, सेटिंग्स में जाएं, फिर कंट्रोल सेंटर पर टैप करें। अब डार्क मोड के आगे ऐड बटन पर टैप करें, जिससे यह Control Center में Add हो जाएगा।

 

 

Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें?

  • इन्स्टाग्राम खोलें और अपनी प्रोफाइल में जाएं।
  • यहां तीन लाइन्स पर क्लिक कर Setting and Privacy में जाएं।
  • यहाँ Accessibility ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Instagram Me Dark Mode Enable Kaise Kare

  • अब यहाँ Dark Mode पर टैप करें।
  • अब On के सामने बने गोले पर टिक करें।
  • ऐसा करने से Instagram App डार्क मोड में स्विच हो जाएगा।

 

व्हाट्सएप में डार्क मोड सेटिंग कैसे करें?

  • व्हाट्सएप खोलें।
  • यहां तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं।
  • सेटिंग्स में चैट ऑप्शन में जाएं।
  • यहां थीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब डार्क ऑप्शन को चुने और ओके पर क्लिक करें।
  • चेक करे आपके व्हाट्सएप ऐप्प पर डार्क मोड अप्लाई हो गया है।

 

फेसबुक में Dark Mode कैसे Turn On करें?

  • फेसबुक ऐप ओपन करें
  • राइट साइड में कोने की तरफ तीन लाइंस पर क्लिक कर मेनू में जाएं।
  • मेनू में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
  • how to enable dark mode in facebook

  • यहां सेटिंग एंड प्राइवेसी में डार्क मॉड का ऑप्शन मिलेगा
  • इसे इनेबल या ऑन कर दें, फेसबुक पर डार्क मोड On हो जाएगा।
  • बाद में आप इसे यहाँ से बंद भी कर सकते है।

 

Telegram में Dark Mode Setting कैसे करें?

  • टेलीग्राम एप ओपन करें।
  • यहां उल्टे हाथ पर कोने की तरफ तीन लाइंस पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग पर क्लिक करें।
  • Activate Night Mode in Telegram App

  • चैट सेटिंग में जाएं।
  • Switch to Night Mode ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके टेलीग्राम एप पर डार्क मॉड इनेबल हो गया है।

टेलीग्राम एप ओपन करें, यहां तीन लाइंस पर क्लिक करें। डार्क मॉड अप्लाई करने के लिए चांद वाले आइकॉन पर क्लिक करें।


 

Twitter में डार्क मोड कैसे Activate करें?

  • सबसे पहले मोबाइल में ट्विटर ऐप ओपन करें।
  • यहां लेफ्ट साइड में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर डिस्प्ले का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रॉल डाउन करे और बैकग्राउंड के ऑप्शन में अपने हिसाब से Dim या Lights out में से किसी एक ऑप्शन को चुने।
  • बधाई हो! आपके ट्विटर ऐप पर डार्क मॉड की सुविधा चालू हो गयी है।
  • इसे बंद करने के लिए आपको Default को सेलेक्ट करना होगा।

 

YouTube को काले रंग में कैसे बदलें?

  • सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • यहां राइट साइड में कोने की तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • how to apply dark mode on YouTube

  • अब यहां सेटिंग में जाएं और जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां Dark Theme ऑप्शन को ऑन करें।
  • आपका यूट्यूब काले रंग वाली थीम में बदल जाएगा।

 

Google Chrome में Dark Mode कैसे Apply करें?

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
  • यहां तीन राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं।
  • सेटिंग में थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ आए और थीम ऑप्शन पर टैप करें
  • अब डार्क ऑप्शन चुने।
  • इसके बाद आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में डार्क मोड एक्टिवेट हो जाएगा।
  • गूगल को Dark Mode से हटाने के लिए आपको Setting में जाकर Theme को Light पर सेट करना होगा।

 

SnapChat एप में डार्क थीम कैसे चालू करें?

  • सबसे पहले स्नैपचैट ओपन करें और अपनी प्रोफाइल में जाएं।
  • यहाँ से सेटिंग में जाने के लिए सेटिंग आइकॉन (⚙️) पर टैप करें
  • अब अकाउंट में जाएं और यहां App Appearance पर टैप करें
  • डार्क मोड अप्लाई करने के लिए Always Dark ऑप्शन को चुने
  • इसे बंद करने के लिए ‘ऑलवेज लाइट‘ ऑप्शन चुने।