FASTag क्या है? Apply कैसे करे? (Buy Fastag Now)

FASTag Information in Hindi: क्या है? जानिए कैसे ख़रीदे फ़ास्टैग, इसकी कीमत, इस्तेमाल और फायदे

FASTag Information Hindi: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि NHAI ने 16 फरवरी 2021 से चार पहिया वाहनों जैसे कार, जीप, और वैन आदि के लिए फ़ास्टैग अनिवार्य (Mandatory) कर दिया है, जिसका मकसद ट्रैफिक को कम करना एवं लोगों को टोल प्लाजा पर होने वाली मुश्किलों से सहूलियत देना है।

हालांकि Fastag को लागू करने का विचार बहुत लंबे समय से चल रहा है और अब Fastag को लागू करने की समय सीमा भी तय कर दी गई है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि फास्टटैग क्या है फ़ास्टैग कहां से मिलेगा, कैसे ख़रीदे (Buy) यह कितने का है (Price) तथा यह क्यों जरूरी है।

Fastag Information In Hindi Buy Apply Recharge Price Payment
Fastag Information In Hindi Buy Apply Recharge Price Payment

यह कुछ सब कुछ जाने से पहले आइए सबसे पहले आपको फ़ास्टैग क्या है (What is Fastag Meaning in Hindi) फास्टेग कैसे काम करता है और फ़ास्ट टैग के फायदे (Benefits) क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी (Hindi Information) जानते हैं।

फास्टैग क्या है | What Is Fastag Meaning in Hindi

Fastag Meaning in Hindi: फास्टैग Radio Frequency Identification (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) से लेस एक Device है, जिसे Wind Screen (वाहन के सामने वाले कांच) पर लगाया जाता है, जो नेशनल इलेक्ट्रिक टोल कलेक्शन सिस्टम (NETC) का एक हिस्सा है, और यह NHAI और IHMCL के दिशानिर्देशों के तहत NPCL द्वारा शुरू की गई पहल है, जो सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर अवेलेबल है, और इसके लिए टोल प्लाजा पर अलग लाइन भी बनाई गई है.

Fastag Lane at Toll Plaza For Automatic Payments In Hindi
Fastag Lane at Toll Plaza For Automatic Payments In Hindi

ऐसे में जब कोई वाहन टोल प्लाजा की फ़ास्टैग वाली लाइन से गुजरता है, तो उस गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा फ़ास्टटैग, टोल प्लाजा पर लगे सेंसर द्वारा रीड किया जाता है और ऑटोमेटिकली आपका टोल चार्ज काट लिया जाता है, जिससे आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह शुल्क आपके Fastag से Linked अकाउंट से Deduct होता है, जिसकी सूचना आपको मैसेज के माध्यम से दी जाती है और Balance खत्म होने पर इसे फिर से Recharge भी किया जा सकता है. इसके साथ ही Fastag की Vailidity केवल 5 वर्षों की होती है, जिसके बाद आपको दुबारा फ़ास्टैग गाड़ी पर लगवाना होगा।

फ़ास्टैग के फायदे (Benefits of Fastag in Hindi)

  • 1. लंबी लाइन से छुटकारा: Fastag इस्तेमाल करने से आपको टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में नहीं लगना होता आप बिना रुके ही अपना टोल का भुगतान कर सकते हैं।
  • 2. कैश की समस्या: जब आप Fastag का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको किसी भी तरह का Cash रखने का की आवश्यकता नहीं होती, आप डिजिटली ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।
  • 3. प्रदूषण में कमी: Fastag इस्तेमाल करने से लंबी लाइनों के ना लगने से प्रदूषण में कमी आती है, और इंधन भी बचता है।
  • 4. कैशबैक ऑफर्स: Fastag के इस्तेमाल पर आपको बहुत से कैशबैक और दूसरे ऑफर्स भी मिल जाते हैं जिससे आपकी ही सेविंग होती है।
  • 5. पेपरलेस: यह पूरी तरह से पेपरलेस वर्क है, जिसमें कागज का इस्तेमाल नहीं किया जाता, और कागज के कम इस्तेमाल से पेड़ों को भी नुकसान नहीं पहुंचता।

फ़ास्टैग कहां मिलेगा? क्या है इसकी कीमत – Price in India

नयी गाड़ियां: अगर आप एक नई गाड़ी खरीद रहे हैं, तो अब आपको आरसी के साथ ही फास्टैग भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।

पुराने वेहिकल: पुरानी गाड़ियों के लिए फास्टैग पाना काफी आसान है, आप इसे हाईवे के पॉइंट ऑफ सेल से संपर्क करके खरीद सकते हैं. या आप चाहे तो इसे प्राइवेट बैंकों से भी खरीदा जा सकता है. जो इस प्रकार है:

  • एसबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • आईडीएफसी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक आदि

साथ ही PayTm और अमेज़न से भी फ़ास्टैग खरीदा जा सकता हैं।

पेटीएम के मुताबिक FASTag का Price (कीमत) मात्र ₹100 है परन्तु Refundable Security Deposit के ₹250 और Minimum Balance Maintainance के ₹150 मिलाकर इसकी कुल कीमत (Price) ₹500 हो जाती है।

Fastag Price In India According to Paytm Payments Bank
Fastag Price In India According to Paytm Payments Bank

फ़ास्टैग लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

Fastag लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी डाक्यूमेंट्स के वाहन के प्राइवेट या कमर्शियल होने पर भी निर्भर करते हैं, इस प्रकार है:

♦ वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
♦ पासपोर्ट साइज फोटो
♦ केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड।

फ़ास्टैग गाड़ी पर कैसे लगाएं और इस्तेमाल करे

  • Step#1. Fastag को गाड़ी पर लगाना काफी आसान है इसे आप गाड़ी की Windshield पर लगाएं।
  • Fastag On Vehicle Windscreen
    Fastag On Vehicle Windscreen

  • Step#2. Account को FASTag से Link या Recharge करें।
  • Step#3. किसी भी National Highway के Toll Plaza के FASTag Lane में Enter करें।
  • Step#4. टोल प्लाजा पर लगा Tag Reader आपके व्हीकल पर लगे फ़ास्टैग को Raed करेगा और आपके अकाउंट से Applicable Toll Charges Deduct हो जाएंगे।
  • Step#5. और वहाँ लगा Barrier किसी VIP की तरह ही आपके लिए Automatically खोल दिए जाएंगे।

PayTM से फ़ास्टैग कैसे ख़रीदे या Order करे?

  • Step 1. सबसे पहले आप PayTm Fastag की Website पर जाए या पेटीएम एप्प में फ़ास्टैग लिखकर सर्च करें।
  • Step 2. Vehicle Registration Number: अब यहाँ अपना Vehicle Registration Number डालें।
    Buy Fastag From Paytm
    Buy Fastag From Paytm

  • Step 3. Upload Photos of RC: Front Photo of RC में आगे की फोटो और Back Photo of RC में पीछे की फोटो अपलोड करें।
  • Step 4. Select Delivery Address: अपना पूरा पता डाले, पिन कोड सहित।
  • Step 5. Proceed to Pay: पर क्लिक कर अपनी पेमेंट करे।
  • Step 6. Delivery: आपको 2-3 दिन में fastag डिलीवर कर दिया जाएगा।
  • Paytm FASTag TollFree Number: 1800-102-6480
    Email: [email protected]
    Paytm से आप अपनी कार, जीप या वैन के लिए fastag स्टीकर खरीद सकते है।

    PayTM Fastag Offers
    पेटीएम Users को सभी नेशनल हाईवे पर टोल भुगतान पर 2.5% का कैशबैक दिया जा रहा है।

बैंक से ख़रीदे फ़ास्टैग (How to Buy FASTag From Bank)

ICICI Bank:
Fastag Website: www.icicibank.com/fastag

SBI Bank:
Fastag Website: http://onlinesbi.com

HDFC Bank:
Fastag Website: www.hdfcbank.com/fastag

FASTag CUSTMER CARE NUMBERS:

S. No. FASTag Bank Customer Care Number
1. ICICI Bank 1860 210 0104
2. Axis Bank 1800 103 5577
3. IDFC Bank 1800 266 9970
4. SBI Bank 1800 110 018
5. Equitas Small Finance Bank 18004191996
6. HDFC Bank 1800-120-1243
7. Syndicate Bank 1800 -425-0585
8. Paytm Payments Bank 18001026480
9. Karur Vysya Bank 1800-102-1916
10. Punjab National Bank 08067295310

अंतिम शब्द

Friends fastag के नए नियम 16 फरवरी 2021 से लागू हो जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है, तो आज ही अपनी गाड़ी पर फ़ास्टैग लगवा ले और ऑर्डर करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट फ़ास्टैग क्या है (What is Fastag Meaning in Hindi) फास्टेग कैसे काम करता है और फ़ास्ट टैग के फायदे (Benefits) क्या है कैसे अप्लाई करे, या ख़रीदे (How to Buy or Apply Online), कितने का है (Price) इसके बारे में पूरी जानकारी (Hindi Information) पसंद आई तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें.