North & South Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare | बिहार बिजली बिल कैसे देखें (Online Pay करने की जानकारी)
Bihar Online Bijli Bill Check दोस्तों अगर आप बिहार से हैं और नॉर्थ बिहार (nbpdcl) या साउथ बिहार (sbpdcl) का बिजली का बिल चेक करना या जमा करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें के बारे में बताने जा रहे हैं।
जहां से आप आसानी से अपना बिजली का बिल देख सकते हैं, Download कर सकते है और ऑनलाइन पेमेंट (जमा) भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं आप North Bihar और South Bihar Power Distribution Limited दोनों Zones का बिजली बिल का Payment Status भी चेक कर सकते हैं और इसकी रसीद (Receipt) भी डाउनलोड कर सकते हैं।
![]() |
Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare |
अगर आप Android App के जरिए Bijli Bill Check करना चाहते हैं तो बिहार बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया बिजली बिल चेक करने वाला ऐप का लिंक भी आपको इस लेख में मिल जाएगा जहां से आप आसानी से अपना बिजली बिल देख और जमा कर सकते हैं।
इससे पहले हमने उत्तर प्रदेश और भारत के अलग-अलग राज्यों के बिजली का बिल कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी थी।
चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार बिजली का बिल कैसे चेक करना है।
North और South Bihar बिजली का बिल कैसे Check करें?
- नॉर्थ बिहार बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आप नॉर्थ बिहार बिजली बिल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां अपना कंजूमर नंबर डालें और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ View बटन पर क्लिक करके बिजली का बिल PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा जहां से आप अपना बिजली का बिल देख सकते हैं।
- अगर आप बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं तो Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना बिजली का बिल सभी जानकारियां देकर ऑनलाइन जमा कर दें।
![]() |
Bijli Bill Check Karna hai Bihar Website |
![]() |
north & south bihar power distribution bill payment |
इसी तरह South Bihar का Bijli Bill भी आसानी से Check किया जा सकता है।
साउथ बिहार बिजली बिल कैसें देखें?
South Bihar ELectricity Bill देखने के लिए साउथ बिहार विद्युत कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और यहां अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और अब Submit कर दें।
इसके बाद आपके सामने आपके Light Bill की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपका नाम, Bill नंबर, एड्रेस, कंजूमर नंबर, मोबाइल नंबर आदि जैसी डिटेल्स दी गई होती है जहां से आप आसानी से अपना बिजली बिल देख सकते हैं।
और इसका पीडीएफ डाउनलोड करके Unit और Reading भी Check कर सकते हैं।
![]() |
Bihar Bijli Bill Sample Photo |
यह भी पढ़ें:
⇒Jio Petrol Pump के लिए ऐसे करना है Apply, कमाई होगी लाखों में? क्लिक कर जानिए खर्चा
⇒Prepaid और Postpaid Bill क्या है, जानिए अंतर
⇒गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?
बिहार बिजली बिल चेक करने वाला ऐप
अगर आप Website के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो आप मोबाइल App के जरिए भी आसानी से अपना Bijli Bill Check, Download और इसका भुगतान (Payment) कर सकते हैं।इसके लिए ग्राहकों को गूगल प्ले स्टोर से बिहार बिजली बिल पे एप इंस्टॉल करना होगा।
Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) App की मदद से नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार दोनों जगहों के बिजली का बिल आसानी से चेक और जमा किया जा सकता है।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Bihar Bijli Bill Pay App डाउनलोड करें।
- यहां Instant Bill Payment और Bill Details & Bill Payment का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद अपनी Customer Number या CA Number डाले और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें और Save के बटन को दबाएं।
- अब आप जब मर्जी चाहे ऐप को खोल कर अपने नाम पर क्लिक करके आसानी से View/Download Bill के Option पर जाकर अपना बिल देख सकते हैं।
- और View/Download Receipt पर जाकर अपनी पिछली सभी जमा की हुई पेमेंट रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आप Electricity Bill Online भरना चाहते हैं तो Pay Bill पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
![]() |
Bihar Electricity Bill Status Check Kaise Kare |
और यदि आप अपना बिजली बिल देखना (Check) और पेमेंट करना चाहते हैं तो Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करें।
![]() |
Check Customer Number and Verify |
आपको इसी फोन नंबर और ईमेल आईडी पर बिजली बिल के जमा होने की जानकारी मिलेगी।
![]() |
Bihar Light Bill Receipt Download and Pay Online |
![]() |
Pay Bihar Bijli bill Online Using App |
अगर आपको बिजली बिल को लेकर कोई शिकायत या सवाल है तो आप बिहार बिजली कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं।
![]() |
North and South Bihar Power Distribution Company ltd Helpline Number |
अंतिम शब्द
दोस्तों आप तो आपको पता चल ही गया होगा कि नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार के ग्रामीण और शहरी बिजली के बिल को कैसे चेक करना है।
अगर आपको अपना बिजली बिल चेक करने के लिए यह जानकारी Helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी पता चल सके और वह भी अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक और जमा कर सके।