YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers किसके है? (Most Subscribed YouTube Channels)

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? (Most Subscribed YouTube Channels 2021)

Most Subscribed Channel on YouTube: भारत में गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है यूट्यूब के दुनिया भर में 200 करोड़ एक्टिव यूजर्स है और भारत में इसके सबसे ज्यादा 22.5 करोड़ यूज़र्स है। लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखना काफी पसंद करते हैं यूट्यूब पर मौज मस्ती, गाने एवं ज्ञान से जुड़ी सभी वीडियोस उपलब्ध है। आज यूट्यूब पर करोड़ों चैनल मौजूद है और इन पर हजारों/लाखों/करोड़ों की संख्या में सब्सक्राइबर्स भी हैं ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं।

आज के इस लेख में हम यूट्यूब पर उपलब्ध सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला चैनल या Top 10 Most Subscribed YouTube Channel की लिस्ट आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

youtube par sabse jyada subscriber kiske hai
youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers वाला Channel कौन सा है?

2021 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल t-series है इसके यूट्यूब पर 179 मिलियन से अधिक Subscribers है t-series एक भारतीय एंटरटेनमेंट चैनल है जिस पर रोजाना म्यूजिक वीडियोस अपलोड किए जाते हैं।

इससे पहले PewDiePie यूट्यूब चैनल 1920 दिनों तक दुनिया का सबसे ज्यादा Subscribers वाला चैनल था जिसे t-series ने अप्रैल 2019 में पीछे कर दिया फिलहाल प्यूडाईपाई 109 मिलीयन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा Subscribers वाला यूट्यूब चैनल है।

PewDiePie चैनल के मालिक Felix Kjellberg है जो स्वीडन के रहने वाले हैं तथा PewDiePie चैनल पर उनका मुख्य फोकस गेमिंग और खुद की गेम प्लेयिंग की लाइव स्ट्रीमिंग पर होता है परंतु वह कॉमेडी वीडियो व कुछ Vlogging वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स किसके हैं?

रैंक चैनल Subscribers (millions)
1 T-Series 179
2 PewDiePie 109
3 Cocomelon – Nursery Rhymes 109
4 SET India 101
5 ✿ Kids Diana Show 77
6 WWE 75.7
7 Like Nastya 72.7
8 5-Minute Crafts 72
9 Zee Music Company 71.3
10 Vlad and Niki 65.1

Most Subscribed YouTube Channels of India

रैंक चैनल Subscribers (लाख में)
1 T-Series 179
2 SET India 100
3 Zee Music Company 70.9
4 Zee TV 57.5
5 Goldmines Telefilms 51.6
6 Shemaroo Filmi Gaane 50.2
7 Sony SAB 48.2
8 ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs 46.9
9 Aaj Tak 45.1
10 Sony Music India 43.2
11 Tips Official 40.1
12 T-Series Bhakti Sagar 39.3
13 YRF 38.7
14 Colors TV 37.9
15 Wave Music 43.4
6 अप्रैल, 2021 तक

यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल कौन सा है?

भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी t-series 17.9 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ Youtube का सबसे बड़ा चैनल है।

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब पर PewDiePie यूट्यूब चैनल का क्रिएटर Felix Kjellberg है जो अपने यूट्यूब चैनल पर गेम कमेंटेटर है तथा वे गेम खेलते समय बड़े ही कमाल के एक्सप्रेशंस देते हैं। 109 सब्सक्राइबर्स के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला Individual User Channel है तो वहीं PewDiePie संसार का दूसरा सबसे ज्यादा Subscribe किया जाने वाला यूट्यूब चैनल है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

फॉर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Youtuber 9 साल का रयान काजी है जिसने 2020 में यूट्यूब से 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

रयान के यूट्यूब चैनल का नाम Ryan’s World है और उनके चैनल पर 41.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। वह अपने YouTube Channel पर बच्चों के लिए खिलौने, बैकपैक व अन्य चीजों की अनबॉक्सिंग करता हैं तथा खुद भी अपने प्रोडक्ट बेचता हैं।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Likes किस वीडियो पर हैं?

यूट्यूब पर कोरियन सॉन्ग GANGNAM STYLE (गंगनम स्टाइल) की वीडियो को सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हैं इसे Psy द्वारा 15 july 2012 को अपलोड किया गया था जिसे अब तक 21 मिलीयन लाइक्स और 400 करोड़ (4 Billion) व्यूज मिल चुके हैं।