Jio Phone में नंबर Black List में कैसे डाले और निकाले?

Jio Phone में Number Block और UnBlock कैसे करें?

यदि आप भी जिओ फोन में किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं लेकिन आपको इसमें Black List ऑप्शन नहीं मिल रहा तो यहां हम आपको जिओ फोन में ब्लैकलिस्ट कहां है? और कीपैड फोन में ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे डालें या निकाले? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके साथ ही किसी नंबर को अनब्लॉक कैसे करना है? इसके बारे में भी जानकारी दी गई है।

जब कभी हमें किसी अनचाहे नंबर से कॉल आती है या कोई बार-बार कॉल करके हमें परेशान करता है तो हम अक्सर उन्हें Block List में डाल देते हैं। लेकिन जिओ कीपैड फोन में पहले ब्लैक लिस्ट का ऑप्शन नहीं था, जिससे यूजर काफी ज्यादा परेशान हो जाते थे लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के बाद यह ऑप्शन Jio के Kaypad Phone उपभोक्ताओं को दे दिया गया है।

jio phone me number blacklist me kaise dale
jio phone me number blacklist me kaise dale

 

Jio Phone में Number Block कैसे करें?

अपने जिओ कीपैड फोन में ब्लैक लिस्ट का ऑप्शन पाने के लिए आप अपने जियो फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें, इसके बाद आप कांटेक्ट सेटिंग में जाकर किसी भी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं।


  • जिओ कीपैड फोन पर हरा बटन दबाकर Recent कॉल्स को खोलें।

  • अब जिस नंबर को आपको ब्लॉक करना है उसे सिलेक्ट करें। इसके लिए हरी पट्टी को उस नंबर पर लेकर आए।

  • select contact

  • अब यहां Options पर क्लिक करें।

  • इसके बाद Call Information विकल्प को चुने।

  • Select Call Information Option

  • नंबर ब्लॉक करने के लिए यहां Block ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • jio phone me blacklist kaha hai

  • अब अपने ब्लॉक करने की पुष्टि करने के लिए Block बटन दबाए।

  • Confirm Block Action

  • अब वह नंबर Block List में चला जाएगा, और उस नंबर से आपको इनकमिंग कॉल्स ऑटो रिजेक्ट हो जाएंगी या आना बंद हो जाएगी।

 

 

जियो फोन में ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे निकाले?

  • जिओ कीपैड फोन में किसी भी नंबर को अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Contact ऑप्शन पर जाएं।

  • यहां सबसे नीचे यानी लास्ट कॉन्टैक्ट पर आकर Options पर क्लिक करें।

  • अब कांटेक्ट सेटिंग ऑप्शन पर जाएं और Block Contacts पर क्लिक करें।

  • अब यहां से आप लिस्ट में दिखाई दे रहे किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

  • जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और UnBlock या Remove ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब वह नंबर ब्लैक लिस्ट से हट जाएगा और अनब्लॉक हो जाएगा, इसके बाद आप उस नंबर से दोबारा कॉल रिसीव कर पाएंगे।

अगर आपको अब भी समझ नही आया तो यहाँ देखिए: Jio phone me blacklist se number kaise nikale? या Jio phone me number unblock kaise kare:


 

Jio Phone में Blacklist कहां है?

जिओ फोन में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन कांटेक्ट सेटिंग में Block Contacts के नाम से मिलता है, इसके लिए आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट में सबसे नीचे आकर Options में जाने के बाद Settings में जाना होगा, जहां आपको ब्लॉक कॉन्टेक्ट्स का विकल्प मिल जाएगा।

 

 

जिओ सिक्योरिटी एप से नंबर ब्लॉक लिस्ट में कैसे डालें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में जिओ सिक्योरिटी ऐप को ओपन करें और अपने जियो नंबर से Login करें।
  • स्टेप 2: Login करने के बाद Device के Option में जाए और Call Blocking को Select करें।
  • Add Number in Black List Using Jio Security Application

  • स्टेप 3: यहाँ किसी भी Number को Black List में डालने के लिए + के Icon पर क्लिक करें।
  • Jio Phone Block Number Using Jio Security Application

  • स्टेप 4: और Contact List में से किसी नंबर को Block करने के लिए CONTACTS में से वह Number चुने और OK पर Click कर उसे Block List में डाल दें।

  • स्टेप 5: अगर आप किसी नए नंबर को ब्लैक लिस्ट में Add करना चाहते है तो NEW के Option में जा कर Number और Name Enter करे और BLOCK THIS NUMBER और इसे ब्लॉक लिस्ट में डाल दें।
  • Block List in Jio Security Software

 

जिओ फोन में किसी भी नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

  • Step 1: Jio Security App खोलें,
  • Step 2: यहाँ Device के विकल्प पर जाए,
  • Step 3: Call Blocking पर क्लिक करें,
  • Step 4: Block List में जिस भी Number को आप अनब्लॉक या Blacklist से हटाना चाहते है उस पर क्लिक करें,
  • Step 5: यहाँ Edit के Icon पर Click करें।

  • Contact Number BlackList Se Kaise Hataye

  • Step 6: और यहाँ Contact को Block List से Remove करने या हटाने के लिए Delete के विकल्प पर Tap करें।

  • Contact Number BlackList Se Kaise Remove Kare