Vivo U10 के फीचर्स, Launch Date कब लॉन्च होगा, कितने का है? Price In India Hindi
Vivo U10 के फीचर्स, Launch Date कब लॉन्च होगा, कितने का है? Price In India Hindi:Vivo U10 भारत में हुआ लॉन्च, इन खास फीचर्स के साथ कीमत है मात्र 8,990 रुपये Vivo ने India में अपना U सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo U10 है लॉन्च कर दिया है। Vivo U10 की Lunching की बात करें तो यह 24 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक Event के दौरान लॉन्च किया गया। Vivo U10 में बेहतरीन फोटोग्राफ़ी के लिए 3 रियर कैमरे दिए हैं। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की Long Lasting बैटरी दी गई है।
![]() |
Vivo U10 के फीचर्स Launch Date कब लॉन्च होगा, कितने का है Price In India Hindi |
आइये अब आपको वीवो यू10 के फीचर्स, Launch Date कब लॉन्च होगा, कितने का है? Price In India Hindi.
Vivo U10 की स्पेसिफिकेशन और फीचर क्या है? Hindi:
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच की HD+ IPS Display है। साथ ही Vivo U10 में Qualcomm का Snapdragon 665 Processor, तथा Vivo Multi-Turbo जैसे Modes दिए गए हैं।यह स्मार्टफोन दो Variant 3GB+32GB और 4GB+64GB मे आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
Vivo U10 का कैमरा कितने मेगपिक्सल का है:
कंपनी ने Low Budget स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे देने की कोशिश की है अगर इन तीनों Back Cameras की बात करें तो जिनमें से पहला कैमरा 8 Megapixels का AI Super Wide Angle, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2MP का Depth Sensor है।
साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Vivo U10 की बैटरी और कनेक्टिविटी
वीवो u10 में जान फूंकने के लिए कंपनी द्वारा 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 18Watt की Fast Charging को Support करती है।
साथ ही फोन में नाइट मोड के रूप में डार्क मोड का फीचर भी दिया गया है, तथा फिंगरप्रिंट सेंसर, Wifi, ब्लूटूथ और 4जी LTE जैसे फीचर्स भी फोन में मौजूद हैं।
Vivo U10 | Features |
---|---|
Display | 6.35 इंच HD+ |
Processor | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE |
Front Camera | 8-मेगापिक्सल |
Rear Camera | 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल |
Ram | 3/4जीबी |
Storage | 32/64 जीबी |
Battery | 5,000mAh With 18watt Fast charging |
OS | एंड्रॉ़यड 9 पाई Funtouch Os 9.1 |
Color | इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक |
वीवो यू10 की कीमत और ऑफर्स | Vivo U10 Price In India Hindi
स्मार्टफोन को लो बजट यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए फोन की कीमत को काफी कम रखा गया है विवो u10 स्मार्टफोन को 8,990 रुपये की साधारण कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए अब आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में बताते हैं।Vivo U10 Price In India Hindi
3जीबी + 32जीबी - ₹8,990
3जीबी + 64जीबी - ₹9,990
4जीबी + 64जीबी - ₹10,990
विवो यू10 स्मार्टफोन को अमेजॉन फेस्टिवल सेल के दौरान 29 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा साथ ही यह है वीवो के ऑनलाइन स्टोर से भी बेचा जाएगा।
वीवो u10 लॉन्च ऑफर्स हिन्दी:
Vivo U10 लेने पर जियो 6,000 रुपये तक का ऑफर दें रही है।
अंतिम शब्द | Vivo U10 Launch Date Price Feature Hindi India
दोस्तों यह स्मार्टफोन लो बजट यूजर्स के लिए जबरदस्त स्मार्टफोन है अगर आप कम बजट में ट्रिपल कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इस स्मार्टफोन को आपके लिए है डिजाइन किया गया है।आपको वीवो u10 स्मार्टफोन के फीचर्स, Launch Date कब लॉन्च होगा, कितने का है? Price In India Hindi की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने Friends और Relatives के साथ भी जरूर शेयर करें।