Bijli Ka Bill Check Karna Hai? | Online बिजली बिल कैसे देखें? | Electricity Bill Payment करें।
अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जरूर आपके घर में Bijli का Meter लगा होगा और आप अपना बिजली का बिल चेक करना चाह रहे होंगे यानी आपके इस महीने या अब तक का Light का कितना Bill हो चुका है और कितना बकाया बचा है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल देखना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी ही आसानी से Check कर सकते हैं, भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विद्युत कंपनियां बिजली पहुंचाती है।
इसीलिए सभी राज्य और इलाकों में विभिन्न कंपनियों के मीटर लगे होते हैं और उनकी अलग वेबसाइट होती हैं। जहां से आप अपना Electricity का Bill और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे में आज हम भारत में लगभग सभी राज्यों के Light का Bill चेक करने वाली वेबसाइट और App के बारे में बताने जा रहे है।
जिससे आप आसानी से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, नॉर्थ जोन, ईस्ट, वेस्ट और साउथ जोन के सभी इलाकों का बिजली बिल डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
Bijli Bill Kaise Dekhe Check Kare
इसमें आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, पंजाब, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, उड़ीसा, सिक्किम, तमिल नाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल है और उनकी Electricity Bill Check करने वाली Website भी।
Online बिजली का बिल कैसे Check करें?
भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण कंपनियां मौजूद है और सभी कंपनियों कि Website तो अलग अलग है परंतु बिल भरने का तरीका एक जैसा ही है।
इसीलिए हम यहां आपको सभी भारतीय विद्युत कंपनियों की लिस्ट देने जा रहे हैं और सभी के बिजली बिल चेक करने का लिंक भी इनके सामने मिल जाएगा।
यहां से आप आसानी से भारत के किसी भी राज्य के Electricity Bill को Online देख सकते हैं और इसे जमा (Pay) भी किया जा सकता है।
बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
बिजली बिल Account Number (खाता नंबर) आपके पुराने Electricity Bill पर ऊपर की तरफ लिखा होता है। इसे CA Number/Customer Number या BP Number के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
किसी भी राज्य का बिजली बिल कैसे देखें? (मध्यप्रदेश)
Step #1: सबसे पहले बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं। (जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है)
Step #2: यहां बिजली बिल डाउनलोड या Check करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #3: अब दिए गए स्थान पर अपना कंजूमर नंबर/आईडी नंबर/बीपी नंबर या IVRS No. डालें।
Online Electricity Bill Payment Madhaya Pradesh
Step #4: इसके बाद Submit या चेक के बटन पर क्लिक करें।
Step #5: आपके सामने आपके बिजली बिल की जानकारी खुल जाएगी जहां से आप अपना बिजली का बिल कितना आया है यह देख सकते हैं। और इसकी Online Payment भी कर सकते है।
Pay Bijli Bill online MPPLVVCL
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहे हैं तो यहां Uttar Pradesh के सभी बिजली कंपनियों के Bill चेक करने में के बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया है।
किसी भी बिजली के बिल को ऐप की मदद से भी Check किया जा सकता हैं, अगर आपको Light Bill Android App की मदद से देखना है तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी वॉलेट एप डाउनलोड करें जैसे Google Pay, PhonePe, PayTM, Mobikwik, FreeCharge या Amazon Pay आदि।
इसके बाद आप यहां पर अपना अकाउंट और केवाईसी पूरी करके अपना बिजली का बिल पता कर सकते हैं। और इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा (Pay) भी सकते हैं, जिसके लिए आपको UPI Create करना होगा।
अगर आपको भी Bijli Ka Bill Check Karna है तो आइए आपको Light बिल कैसे चेक किया जाता है और इसके भुगतान करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
आपको बिजली बिल चेक करने के लिए कुछ जरूरी जानकारियों की आवश्यकता पड़ेगी इसीलिए आप जब भी अपना Bijli Bill Check करने जाए तो उस समय अपने मीटर कनेक्शन की रसीद (Receipt) या पुराना बिल जरूर साथ में रख लें और उसमें दी गई जरूरी डिटेल जैसे कंजूमर नंबर या आईडी नंबर आदि को देखकर सही से भरें।
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने मीटर कनेक्शन लगाते समय रसीद नहीं ली होती या आप की रसीद गुम हो जाती है ऐसे में आप बिजली दफ्तर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। किसी तरह ही परेशानी न झेलने के लिए मीटर का नंबर या मीटर की फोटो क्लिक करके तथा अपना आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज़ लेकर ही बिजली दफ्तर जाए।
और बिजली का बिल कैसे देखें की यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।