IPL 2025 का बॉलिंग चैंपियन कौन? देखें किसके सिर है पर्पल कैप

IPL Purple Cap: आईपीएल 2025 में नूर अहमद सबसे ज्यादा विकेट लेकर फिलहाल पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाये हुए है। वे इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे है। आइए टॉप 10 की लिस्ट पर एक नजर डालते है।

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप होल्डर कौन है?

इस साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो गया है, जिसके साथ ही पर्पल कैप जीतने की दौड़ में कई सारे बॉलर शामिल हो जाते है। हालांकि भारतीय गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल ऑल टाइम पर्पल कैप होल्डर है। यहाँ हम आपको IPL 2025 में Purple Cap Holder कौन है? और कौन-कौन से खिलाड़ी टॉप पर है? इसके बारे में बताने जा रहे है।

आपको बता दें कि पूरे सीजन के दौरान यह बैगनी टोपी एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी के बीच घूमती रहती है, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लिए होते हैं, वह Purple Cap का फाइनल विजेता माना जाता है। यदि दो या इससे अधिक खिलाड़ियों के बीच टाई होता है, तो बेहतर इकोनॉमी रेट वाला गेंदबाज इस टोपी का असली हकदार होता है।

IPL Purple Cap Holders List 2025
IPL Purple Cap Holders List 2025

 

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप किसके पास है?

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले नूर अहमद ने फिलहाल सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, और पर्पल कैप उन्हीं के पास है। वे अब तक अपने 4 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट ले चुके है।

बैगनी टोपी की इस रेस में चेन्नई के नूर अहमद सबसे आगे है उनके साथ ही खलील अहमद, मिचेल स्टार्क, हार्दिक पाण्ड्य, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस दौड़ में शामिल है।

आईपीएल पर्पल कैप धारक 2025 सूची
  • 1. नूर अहमद (CSK) – 10 विकेट (4 मैच)
  • 2. मिचेल स्टार्क (DC) – 9 विकेट (3 मैच)
  • 3. खलील अहमद (CSK) – 8 विकेट (4 मैच)
  • 4. हार्दिक पांड्या (MI) – 8 विकेट (3 मैच)
  • 5. शार्दुल ठाकुर (LSG) – 7 विकेट (4 मैच)
  • 6. कुलदीप यादव (DC) – 6 विकेट (2 मैच)
  • 7. वरुण चक्रवर्ती (KKR) – 6 विकेट (4 मैच)
  • 8. जोश हेजलवुड (RCB) – 6 विकेट (3 मैच)
  • 9. साई किशोर (GT) – 6 विकेट (3 मैच)
  • 10. दिग्वेश सिंह (LSG) – 6 विकेट (4 मैच)

 

Purple Cap क्या है? किसे मिलता है?

आईपीएल में पर्पल कैप एक ऐसा पुरस्कार है, जिसे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। इसमें खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख़ रूपये की राशि से सम्मानित किया जाता है, हालंकि इस साल यह राशि बढ़ाकर 15 लाख़ कर दी गयी है। फ़िलहाल इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ऑल टाइम पर्पल कैप होल्डर है।


 

IPL Purple Cap Holders List (All Seasons 2008-2025)

2024 में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हर्षल पटेल सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर बैगनी टोपी अपने नाम की थी। आईपीएल 2023 में जहाँ मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीती थी, तो वहीं 2022 में युजवेंद्र चहल (RR), 2021 में हर्शल पटेल, 2020 में कसिगो रबाडा, 2019 में इमरान ताहिर, 2018 में एंड्रयू टाये, 2016 और 2017 में भुवनेश्वर कुमार, 2013 और 2015 में ड्वेन ब्रावो, 2014 में मोहित शर्मा, 2012 में मोर्ने मार्केल, 2011 में लसिथ मलिंगा, 2010 में प्रज्ञान ओझा, 2009 में आरपी सिंह और 2008 में IPL के पहले सीजन में सोहेल तनवीर ने यह बैगनी टोपी अपने नाम की थी।

आईपीएल पर्पल कैप होल्डर लिस्ट
सीजनखिलाड़ीटीममैचविकेट
2024हर्षल पटेलपंजाब किंग्स (PBKS)1424
2023मोहम्मद शमीगुजरात टाइटन्स (GT)1526
2022युजवेंदर चहलराजस्थान रॉयल्स (RR)1426
2021हर्षल पटेलबैंगलोर (RCB)1532
2020कगिसो रबाडादिल्ली (DC)1730
2019इमरान ताहिरचेन्नई (CSK)1726
2018एंड्रयू टायपंजाब (PBKS)1424
2017भुवनेश्वर कुमारहैदराबाद (SRH)1426
2016भुवनेश्वर कुमारहैदराबाद (SRH)1723
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई (CSK)1726
2014मोहित शर्माचेन्नई (CSK)1623
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई (CSK)1832
2012मोर्ने मोर्केलदिल्ली (DC)1625
2011लसिथ मलिंगामुंबई (MI)1628
2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन (DEC)1621
2009आरपी सिंहडेक्कन (DEC)1623
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स (RR)1122

 

IPL 2024 में Purple Cap किसने जीता था?

आईपीएल 2024 में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी, इस सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से 14 मैच खेलकर सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। उनके आलावा टॉप 5 लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, टी. नटराजन और हर्षित राणा का नाम भी था।

 

सबसे ज्यादा पर्पल कैप जीतने वाली टीम?

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार पर्पल कैप जीती है, जहाँ 2013 और 2015 में ड्वेन ब्रावो, 2014 में मोहित शर्मा और 2019 में इमरान ताहिर ने CSK की ओर से खेलते हुए यह सम्मान हासिल किया।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *