10 Best Photo बनाने वाला Apps 2020 Free Apk Download - Image Edit करने का Software
फोटो एडिट करने वाला ऐप्स apk: आजकल हर कोई अपने Photo को कुछ इस अंदाज में Edit करता है कि वह सभी फोटो से अलग दिखती है और प्रोफेशनल भी लगती है, कई लोगों ने तो फोटोग्राफी को ही अपना करियर भी बना लिया है।
साथ ही बीते कुछ सालों में फोटो और सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है, कि आप अपने हर मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं, वही फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम के आ जाने से तो फोटो का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा है।
![]() |
Best Photo Banane Edit Karne Wala Apps Download 2020 |
सभी Phones में Photo बनाने का Function दिया जाता है पर वे normal editing के लिए होते है, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे (Photo Editing Applications) के बारें में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट करके उन्हें और भी अच्छा (Good Looking) बना सकते हैं।
1. PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker
PicsArt एक ऐसी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जहां से आप अपने फोटो को Professional के साथ साथ गुड लुकिंग भी बना सकते हैं।
कई बड़े-बड़े फोटो एडिटर इसी ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपनी फोटो को एडिट करते हैं। और इस पर पाए जाने वाले फिल्टर और स्प्रे अप्लाई किए जाने वाले पीएनजी इफेक्ट को से आपकी फोटो काफी हद तक बदल जाती है
इस फोटो क्लीनर अप्प के कुछ Features इस प्रकार है:
मेरे ख्याल से शायद आप भी फोटो एडिट करने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करते होंगे।
Application Details | |
---|---|
Name | PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker |
Offered By | PicsArt |
Installs | 100,000,000+ |
Rating | 4.5 By 84,95,238 Peoples |
Requires Android | Varies with device |
यह भी पढ़े: Video Ko Audio MP3 Banane Wala Apps Free Download
2. Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker
दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि Adobe द्वारा बनाया गया Photoshop Software PC के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बेहतरीन फोटो मेकर एप्प्स है, यहां से आप पासपोर्ट साइज फोटो या फिर कोई भी दूसरी तरह की फोटो एडिट कर सकते हैं।
वही बात करें इसके इस्तेमाल की तो इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफर और Wedding Photographer करते हैं और अब इसका एंड्रॉयड वर्जन भी गूगल प्ले स्टोर पर Use करने के लिए उपलब्ध है, जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने एंड्रॉयड फोन में ही प्रोफेशन फोटोज एडिट कर सकते हैं।
इसके कुछ ख़ास Features इस प्रकार है:
Basics: Crop, Rotate, Straighten, Flip photos and Remove red eyes
Auto-Fix: एक Touch में Contrast, Exposure, and White Balance को Adjust करें।
Text Styles: अच्छे अच्छे Fun Text Style Apply करें और Customize करें।
Blemish removal: एक Click में अपने Spots, Dirt, and Dust.
Watermark images: इसमें आप आसानी से कोई Custom Text or Graphical Watermark Add कर सकते है।
Photo Frames: आप इसके 15 से ज्यादा Border और Frame का इस्तेमाल करके अपनी फोटोज को harmonious look दे सकते है।
Corrections: यहाँ से आप Instantly अपने फोटो और सेल्फी को स्लाइड Control के जरिए exposure, contrast, highlights, blacks, shadows, whites, tint, temperature, saturation, sharpen और vibrance को Add कर सकते है।
Filters or Looks: यहाँ आपको अच्छे फ़िल्टर और लुक्स को अप्लाई कर सकते है।
Raw photo support: यह Raw फोटोज को भी अच्छी तरह सपोर्ट करता है।
Image resize: इसकी मदद se आप अपनी इमेज को Resize और Crop भी कर सकते है।
JPEG Quality output: यहाँ से आपको Best JPEG Quality का Output मिलता है।
COLLAGE MAKER: इस app की मदद se आप अपनी कुछ Photos को मिलकर उनका Collage भी बना सकते है।
One-touch Filters or Looks: एक क्लिक या टच में आप अपने फोटो के Filter को बदल सकते है.
Noise Reduction:: आप अपने फोटो में से Noice को कम कर सकते है, जिसे आपकी फोटो और भी ज्यादा Smooth हो जाएगी।
Defog: घुन्ध या Fog को भी यहाँ Adjust किया जा सकता है।
Perspective Correction: यहाँ आपको कुछ Perspective Correction करने का भी option मिल जाता है।
Application Details | |
---|---|
Name | Adobe Photoshop Express:Photo Editor Collage Maker |
Offered By | Adobe |
Installs | 100,000,000+ |
Rating | 4.3 By 1,204,018 total |
Requires Android | 4.4 and up |
यह भी पढ़े: बुढा बनाने वाला अप्प कैसे Download/Use करे?
3. Snapseed
दोस्तों Snapseed Google द्वारा बनाई गई एक धासू फोटोग्राफी Application है और PicsArt के बाद स्नैपसीड ने भी अपनी काफी तेजी से जगह बनाई है और यह भी फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बेस्ट एप्लीकेशन है यहां आप अलग अलग Filters के साथ अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं।
इसके कुछ Key Features की बात करें तो इसमें आपको 29 Tools और Filters मिलते है, जैसे: Brush, Selective, Healing, Vignette, stylized or plain text, Curves, Expand, Lens Blur, Glamour Glow, Tonal Contrast, HDR Scape, Drama, Grunge , Grainy Film, Vintage, Retrolux, Noir, Black & White, Frames, Double Exposure, Face Enhance, Face Pose आदि।
Application Details | |
---|---|
Name | Snapseed |
Offered By | Google LLC |
Installs | 100,000,000+ |
Rating | 4.5 By 9,89,381 total |
Requires Android | 4.4 and up |
यह भी पढ़े: फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Photo Se Video Banane Wala Apps Download
4. Adobe Lightroom
दोस्तों Adobe फोटोशॉप लाइटरूम एक Free, शक्तिशाली और अभी तक काफी Simple फोटो Edit करने वाला App है। लाइटरूम आपको एक बेहतर फ़ोटोग्राफ़र बनने में मदद करते हुए सुंदर फ़ोटो बनाने का अधिकार देता है।
- PRESETS: हमारे Single touch photo editor के साथ अपनी तस्वीरों में Dramatic changes करें।
- PROFILES: अपने फोटो एडिट्स के लुक और फील में बदलाव लाने के लिए इन One-tap miracles का उपयोग करें।
- CURVES: रंग, एक्सपोज़र, टोन और कंट्रास्ट बदलने के लिए Advanced photo editor बनाएं।
- COLOR MIXER: Refine and tweak colors on your photo to make them pop
- CLARITY, TEXTURE & DEHAZE: इन उद्योग-अग्रणी टूल के साथ अपने फोटो में जान डाले।
- INTERACTIVE TUTORIALS: यहाँ आपको Popular क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए Tutorials भी मिल जाते है।
- PRO-LEVEL CAMERA: Unique controls के साथ अपने फ़ोन की क्षमता को अनलॉक करें। एक्सपोज़र, टाइमर, इंस्टेंट प्रीसेट आदि में से कुछ चुनें
- CUTTING-EDGE CAMERA MODES: फोटो साफ करने वाला कैमरा, उन्नत कैप्चर मोड जैसे Raw, professional और HDR के साथ अधिक Detailed शॉट्स प्राप्त करें।
- ORGANIZE & MANAGE: अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो को हाइलाइट करने के लिए फ़ोल्डर, एल्बम, स्टार रेटिंग और झंडे का उपयोग करें।
- Texture: त्वचीय या चिकने मध्यम आकार के विवरण जैसे त्वचा, छाल और बाल।
- ACR Integration: यह Letest Camera और Lenses द्वारा Support किया जाता है यहाँ Check करें:—
http://www.adobe.com/go/supported_cameras
Application Details | |
---|---|
Name | Adobe Lightroom - Photo Editor |
Offered By | Adobe |
Installs | 50,000,000+ |
Rating | 4.3 By 337,501 total |
Requires Android | 5.0 and up |
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala Apps
5. Pixlr
Pixlr (पहले Pixlr Express) के साथ अपनी creativity को उजागर करें - एक स्वतंत्र और आसान photo editor के साथ जिसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का Account बनाने की आवश्यकता नहीं है, बस डाउनलोड करें और Editing शुरू करें।
किसी भी Moment पर Capture करें और उसे 2 मिलियन से अधिक Combination के ओवरले और फिल्टर के साथ एडिट करें। तथा ईमेल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर या किसी भी सोशल नेटवर्क के माध्यम से दोस्तों या Followers के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करें।
Features:
- Create photo collages: इस App की सहायता से आप Grid Style और Background बदलकर Collage बना सकते है।
- Auto Fix: Auto Fix की मदद se आप Instantly अपने फोटो के Color को आसानी से Change कर सकते है।
- Double Exposure: Double Exposure से आप आसानी से Effects की व्यूह-रचना कर सकते है।
- Stylize: Create Kool Image effects using Stylize (sketch, pencil, watercolor, poster and more)।
- blemishes: सहजता से Blemishes को remove करे, red-eye, smoothen skin, or whiten teeth with simple tools।
- Color Splash & Blur effect: Color Splash effect की Help से Color को निकाले और Focal Blur को Add करे।
- look and feel: Choose from a range of effect packs to give your image the look and feel you want।
- overlay: Adjust the tone of the photo with overlays – amplify the tone, cool it down, or add surreal shades.
- fonts: अपने फोटो में टेक्स्ट जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के फोंट में से अपना पसंदीदा Font चुने।
- border: Finish off your editing process with the right border - pick a style that suits you.
- additional effects: अतिरिक्त प्रभावों, ओवरले और बॉर्डर पैक की हमारी बढ़ती रिलीज़ के साथ चीजों को ताज़ा रखें।
- Favorites button: अपने पसंदीदा Effects को ध्यान रखें और Favorite बटन के साथ ओवरले करें।
- Crop and resize: Photo save करने se पहले उसे Crop and resize करें।
Application Details | |
---|---|
Name | Pixlr – Free Photo Editor |
Offered By | 123RF Limited |
Installs | 50,000,000+ |
Rating | 4.4 By 1,186,611 total |
Requires Android | 4.1 and up |
यह भी पढ़े: Whatsapp Status Video Kaise Aur Kaha Se Download Kare
6. Toolwiz Photos - Pro Editor

दोस्तों Toolwiz Pro Photos Editor एक बेस्ट और सुपीरियर और गॉर्जियस फोटो क्रिएटिविटी बनाने वाला ऐप है, इस ऐप में आपको 200 से ज्यादा टूल्स मिल जाते हैं यह एक फ्री टूलकिट है जो आपकी Photo को और अच्छा बनाता है।
- Style Filter: इस ऐप में आपको 40 से ज्यादा स्टाइल फिल्टर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें कई फिल्टर जैसे लैंडस्केप, ग्लैमर, Glow, Grainy Film, LOMO, Flatten, Art, Strong, Vintage, आदि मिलते हैं।
- Fast Filters: इसमें 50 से ज्यादा Fast Filters मौजूद है जो आपके टोन को फिल्टर करते हैं।
- Photo Editor: Toolwiz ऐप में आपको इमेज प्रोसेस करने के लिए भी कुछ टूल्स जैसे कि ब्लेंडिंग, मिक्सर, क्रॉप, रोटेट, रिेेसाइज, फ्लिप, एक्सपेंड, श्रिंक और लेंस करेक्शन जैसे फीचर भी मिल जाते हैं जो एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए जरूरी है।
- Image Tone: इस एप में आपको इमेज टोन करने के लिए ब्राइटनेस, RGB, Curve लेवल, कंट्रास्,ट ऑटो ट्यून और कलर बैलेंस साथ ही कलर इफ़ेक्ट जैसे फीचर भी मिल जाते है।
- स्टीकर: एप में आपको काफी अच्छे-अच्छे Stickers जैसे फिल्म बॉर्डर स्क्वायर फिट दुआ क्लिप आर्ट प्लेयर आदि मिल जाते हैं।
- एचडीआर: ऐप में आपको HDR के 30 से अधिक फिल्टर मिलते हैं, अगर आप अपनी फोटो को ब्लैक एंड वाइट पुराने जमाने की बनाना चाहते हैं तो इस ऐप में आपको क्लासिक Contrast जैसे 50 से अधिक ब्लैक एंड वाइट फिल्टर मिलते हैं।
- Blur: ऐप में आपको बैकग्राउंड ब्लर करने और फोटो को अच्छा बनाने के लिए 20 से अधिक Blur ऑप्शन मिलते हैं, साथ ही इसमें 10 से अधिक पेंटिंग स्टाइल फिल्टर भी हैं जिसमें ऑयल पेंटिंग, लाइन ड्रॉइंग, Abstract, Freeze, Color लीड पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, ड्राइंग और Quick Sketch आदि उपलब्ध है।
- फेस मेकअप: मेकअप करने के लिए इस ऐप में स्लिम बॉडी, हाइट स्ट्रैचिंग, Bright Eye, Enlarge Eye, Whiten Teeth, Blemish, Red-Eyes Removal जैसे फीचर मिलते हैं।
साथ ही आप इसमें 150 से ज्यादा PIP frames, 400 से ज्यादा लेआउट, 2 हजार से ज्यादा स्टीकर, 200 से ज्यादा टेक्सचर, 200 से ज्यादा Flare और 200+ Text Fonts भी दिए गए हैं।
Application Details | |
---|---|
Name | Toolwiz Photos - Pro Editor |
Offered By | Toolwiz.com |
Installs | 10,000,000+ |
Rating | 4.7 By 188,627+ total |
Requires Android | 4.2 and up |
7. Fotogenic : Body & Face tune and Retouch Editor

- Attractive: यह ऐप बाकी ऐप से कुछ इस तरह अलग है कि इस ऐप में आपको अपने लुक को अट्रैक्टिव करने के लिए बॉडी टैटू, Body Building और Clone जैसे फीचर्स है।
- ऑसम इफैक्ट्स: इस ऐप के जरिए आप अपनी फोटो में कुछ अच्छे इफेक्ट जैसे Bubbles, Flares और Petals जैसे इफेक्ट को अपने हिसाब से ऐड कर सकते हैं और इसे अर्जेस्ट भी किया जा सकता है।
- Creative: इस ऐप का यह फीचर आपके फोटो में चार चांद लगाने के काम करता है इसमें आप अलग-अलग तरह के Weather, Bokeh और Seagull जैसे क्रिएटिविटी को अपनी फोटोस को क्रिएटिव बना सकते हैं।
- Text on Photo: ऐप में आपको टेक्स्ट ऑन फोटो का भी फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोटोस पर कोई भी टेक्स्ट लिख सकते हैं साथ ही कलर रिप्लेसमेंट के जरिए आप किसी भी फोटो से किसी खास वस्तु कपड़े या गाड़ी का कलर चेंज कर पाएंगे।
आपके कुछ और फीचर की बात करें तो इसमें आपको मिक्सर, ग्रेडिएंट, विज्नेट, मास्क, फ्रेम्स और बॉर्डर तथा डूडल का भी ऑप्शन मिल जाता है जो आपकी फोटो को और अच्छा बनाने का काम करता है।
Application Details | |
---|---|
Name | Fotogenic : Body & Face tune and Retouch Editor |
Offered By | Best Photo Editing Apps |
Installs | 1,000,000+ |
Rating | 4.9 By 166,483+ total |
Requires Android | 4.4 and up |
यह भी पढ़े: फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स + PC
8. Camera360: Selfie Photo Editor with Funny Sticker

- Funny Sticker: इस ऐप में आपको 100 से ज्यादा फनी स्टीकर से मिलते हैं जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया है,
- Animated Sticker: यहां आप सेल्फी या सेल्फी वीडियो क्लिक करके आसानी से कुछ अमेजिंग इफेक्ट डाल सकते हैं जिसमें कुछ एनिमेटेड स्टीकर और म्यूजिक Stickers भी उपलब्ध हैं।
- ब्यूटी मेकअप: अपने चेहरे को अच्छा और उस पर मेकअप करने का भी ऑप्शन और फीचर इस ऐप में उपलब्ध है, आप आसानी से इस ऐप को अपने फेस ब्यूटी और मेकअप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Live Filter: इस ऐप में 100 से अधिक क्लासिक फोटो फिल्टर भी मौजूद है साथ ही आप इसमें बुके, ब्लैक एंड वाइट, स्केच, स्ट्रोम, एचडीआर, मैजिक स्क्रीन, मिरर आदि जैसे लाइव फिल्टर को भी यूज कर सकते हैं।
- Editor: ऐप में आपको एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए काफी यूजफुल टूल्स भी मिल जाते हैं जैसे: filter/portrait/painting/blur/color/adjust/crop/texture etc.
- Collage: आप अपनी फोटोस का कोलाज बना सकते हैं और अपने फोटो का पजल भी क्रिएट कर सकते हैं, इतना ही नहीं इस ऐप में आपको पोस्टर इफेक्ट, और PIP कैमरा भी मिल जाता है।
Application Details | |
---|---|
Name | Camera360: Selfie Photo Editor with Funny Sticker |
Offered By | PinGuo Inc. |
Installs | 100,000,000+ |
Rating | 4.5 By 49,50,225+ total |
Requires Android | 4.1 and up |
यह भी पढ़े: ShutterStock Kya Hai - Photography Se Paise Kaise Kamaye
9. PhotoDirector –Photo Editor & Pic Collage Maker

इसके हाल ही में किए गए कुछ खास अपडेट्स की बात करें तो:
- अब आप इस ऐप में अपने खुद के स्टीकर बना सकते हैं।
- आप अपनी फोटो को फेमस आर्ट स्टाइल में बदल सकते हैं,
- साथ ही नए अपडेट में इस ऐप को एडवांस इफेक्ट Glitch भी ऐड किया गया है।
- और ग्रेडियंट मास्क का भी फीचर अब इस ऐप में उपलब्ध है।
इस ऐप में आपको हजारों FRAMES, फिल्टर, इफेक्ट और स्टीकर मिल जाएंगे और यह सभी चीजें हर महीने अपडेट भी की जाती है, जिससे आपको हर महीने कुछ नए फिल्टर, स्टिकर और फ्रेम्स देखने को मिल सकते हैं जो कि काफी अच्छी बात है।
ऐप की मदद से आप फोटो ब्लर, इमेज क्रॉप, इंस्टा फिट, एडवर्स इफेक्ट, HDR, व्हाइट बैलेंस और कई प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करते हुए फोटो एडिट कर सकते हैं।
अगर आप अल्ट्रा एचडी 4K कैमरा सोल्यूशन की इमेजेस को सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके प्रीमियम वर्जन को खरीदना होगा, साथ ही इस प्रीमियम वर्जन में आप Paid प्रीमियम कंटेंट जैसे इफेक्ट, फिल्टर, स्टिकर और फ्रेम का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Application Details | |
---|---|
Name | PhotoDirector –Photo Editor & Pic Collage Maker |
Offered By | CyberLink.com |
Installs | 50,000,000+ |
Rating | 4.6 By 8,47,112+ total |
Requires Android | 4.4 and up |
यह भी पढ़े: नई मूवी देखने वाला अप्प्स | 7 Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2020
10. Lumii: Photo Editor, Filters & Effects, Presets

- क्रिएट योर ओन फिल्टर: Lumii Photo Creating App की मदद से अपना खुद का फिल्टर बना सकते हैं जिस भी फिल्टर में आपकी फोटो अच्छी आती है, आप उस फिल्टर को सेव कर सकते हैं और बाद में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- टोन ऑफ स्टाइलिश फिल्टर: आप अपनी फोटो में अलग-अलग के टोंस जैसे Film, LOMO , Retro आदि को अप्लाई कर सकते हैं, इससे आपकी फोटो पर अच्छा टोन आएगा और आपकी फोटो और अच्छी बनेगी।
- HSL Color Mode: ऐप में आपको एचएसएल कलर का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने फोटोस में सिचुएशन, कंट्रास्ट, और Hue का इस्तेमाल कर सकते हैं जो 8 Colors Channels को Support करता है।
- Curves Photo Editor: इस ऐप में आपको प्रो लेवल Curves मिलते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटोस में पावरफुल एडिटिंग कर पाएंगे।
- Professional Editor: साथ ही आपको इस ऐप में पावरफुल फोटो एडिटिंग इफेक्ट भी मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से अपनी फोटोस पर अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको लेंस और कई तरह के फैक्ट देखने को मिल जाते हैं।
♦ स्टेप.1: अपना खुद का फिल्टर बनाने के लिए आप को किसी भी एक फिल्टर को चुनना होगा।
♦ स्टेप.2: और इसके बाद आपको अपने हिसाब से उसकी ब्राइटनेस कंट्रास्ट कलर और शैडो को एडजस्ट करके क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करना है।
♦ स्टेप.3: और अपने फिल्टर को अपने हिसाब से एक नाम देना है जिसके बाद आप वही फिल्टर अपने आने वाले दूसरे फोटोस पर अप्लाई कर सकेंगे।
Application Details | |
---|---|
Name | Photo Editor, Filters & Effects, Presets - Lumii |
Offered By | InShot Inc. |
Installs | 10,000,000+ |
Rating | 4.8 By 133,722 total |
Requires Android | 4.3 and up |
यह भी पढ़े: WhatsApp Se Video Call Kaise Kare
2020 का सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
- 1. PicsArt Photo Editor
- 2. Adobe Photoshop Express
- 3. Snapseed
- 4. Adobe Lightroom
- 5. Pixlr
- 6. Toolwiz Photos
- 7. Fotogenic
- 8. Camera360
- 9. PhotoDirector
- 10. Lumii: Photo Editor
अंतिम शब्द
ये थे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 10 बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप, (Photo Editing Apps) आपको इन सभी Photo बनाने वाले Apps 2020 का इस्तेमाल अपनी Photo Edit करने के लिए कर सकते है।
आपको इनमें से कौन सा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर एपीके सबसे अच्छा लगा और आसान लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह की अच्छी जानकारी आसानी से मिल सके और वे भी इन Apps को Download कर सकें।