GB WhatsApp Download APK 2024: फीचर, फायदे-नुकसान और Updated Version

GB Whatsapp व्हाट्सएप का Modified वर्जन है, जिसे थर्ड पार्टी द्वारा डेवलप किया गया है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है, लेकिन आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

GB Whatsapp Latest & Updated Version Free Download कैसे करें? (Features और क्या Safe है?)

Download GBWA For Android 2024: यदि आप भी व्हाट्सएप्प के लोकप्रिय Modified Versions में से एक है GBWhatsapp का Latest Version Download या Update करना चाहते है, तो यहाँ इसके न्यू वर्शन का डाउनलोड लिंक दिया गया है। आपको बता दें कि जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग WhatsApp को मॉडिफाई कर इसके Advance Features को एक्सेस कर अपने Chatting Experience को मजेदार बनाने के लिए करते है।

इससे आप व्हाट्सअप की सेटिंग्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज तो कर सकते हैं, लेकिन इस तरह के मॉडिफाइड वर्जनों को इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इसके जितने फायदे होते है उतने ही नुकसान भी है। जिसके बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया है।

GB Whatsapp Download Update kaise kare
GB Whatsapp Download Update kaise kare

 

App NameGBWhatsApp Apk
Android Version4.3 and Above
App Size44.3 MB
App VersionLatest
Downloads6,000,000+
TypeFree
Last Updated1 day ago

 

GB Whatsapp क्या है?

GB Whatsapp व्हाट्सएप का Moded वर्जन है जिसे थर्ड पार्टी द्वारा डेवलप किया गया है। यह एक तरह से व्हाट्सएप का क्लोन है, जिसके Functions बिल्कुल Whatsapp जैसे ही है परन्तु यह कुछ Additional Features भी उपलब्ध कराता है जिससे यूजर्स इसमें अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप के Add on फीचर्स से यूजर को व्हाट्सएप चलाने में अधिक सुविधा होती है। जीबी व्हाट्सएप या प्रो जैसे अन्य थर्ड पार्टी व्हाट्सएप ऐप में Themes बदलने से लेकर कई अन्य बेहतरीन फीचर दिए गए होते हैं।

परन्तु जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स जितने आकर्षित करने वाले हैं उतने ही ज्यादा खतरनाक भी साबित हो सकते हैं?

 

GB Whatsapp कैसे Download करें? (Android APK File)

जीबी व्हाट्सएप एक मोड एप्लीकेशन है तथा गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी के खिलाफ है इसलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे GMod का इस्तेमाल करना होगा।



Steps to Download New Version
  • अपने Phone की Settings में Security में जाएं। यहाँ Unknown sources विकल्प को enable करें।
  • Vidmate App Installing

  • अब Internet से GB Whatsapp को Download करें।
  • GB Whatsapp Install

  • एक बार Install हो जाने के बाद अपने Number से Login करें।
  • इसके लिए अपने नंबर को OTP वेरीफाई करें और GBWA को अपने हिसाब से Customize कर इस्तेमाल करना शुरू करें।

 

GBWhatsapp के Features (फायदे)

  • Change Theme: यहां मौजूद विभिन्न थीम्स में से अपनी मनपसंद Theme का चुनाव करें।
  • Always Online: व्हाट्सएप बंद करने के बाद भी खुद को ऑनलाइन दिखाएं।
  • Hide Last Seen: Contact List में से किसी Specific Contact के लिए Last Seen को छुपाया भी जा सकता है।
  • Save Status: दूसरे लोगों द्वारा व्हाट्सएप पर अपलोड किए गए Whatsapp Status को कॉपी करें या फोन में डाउनलोड करें।
  • Hide Typing Status: टाइपिंग करते समय या रिकॉर्डिंग करते समय दिखाई देने वाले Typing… या Recording… स्टेटस को बंद करें।
  • Best Image Quality: व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले फोटो अक्सर भेजने पर Compress होकर कम Quality की हो जाती है। अब जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप हाई क्वालिटी फोटोस सेंड कर सकते हैं।
  • Profile Change Notification: आपके कांटेक्ट लिस्ट में से जब भी कोई अपनी प्रोफाइल फोटो या DP चेंज करता है आपको नोटिफिकेशन मिल जाती है।
  • GB Whatsapp Settings
    GB Whatsapp Settings

  • Online Status: बिना Chat खोले ऑनलाइन स्टेटस को Chat List पर ही देखें।
  • Customize Fonts: उपलब्ध Fonts में से अपनी पसन्द का कोई भी फॉण्ट स्टाइल चुने।
  • Send Maximum Picture: एक साथ 90 से ज्यादा फोटो भेजे हैं तथा 50 एमबी से ज्यादा की वीडियो क्लिप और 100 एमबी से ज्यादा का ऑडियो क्लिप भेज सकते हैं। वहीं Official Whatsapp में यह लिमिट काफी कम है।
  • DND: इन्टरनेट चालू होने के बाद भी Whatsapp पर आपके मैसेज ना आएँगे ना जायेंगे।
  • Auto Reply: यहाँ आप ऑटो रिप्लाई मेसेज सेट कर सकते है जैसे ही आपको कोई मैसेज भेजेगा उसके बदले आपकी तरफ से अपने आप ही रिप्लाई चला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पढ़े: Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें?
  • Message Delivery Report: मैसेज भेजने के बाद डिलीवर होने पर Double Tick और पढने के बाद Blue Tik को भी बंद किया जा सकता है।
  • Messages Scheduling: किसी को भी कोई message कब भेजना है यह भी सेट किया जा सकता है।
  • Broadcast: 250 लोगों के बजाय 600 लोगों को Broadcast Message भेजने की क्षमता मिलती है।
  • Disable Calling: किसी भी Contact के लिए Calling को बंद करने की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा भी GBWA में कई Add on Features या Hacks शामिल है जिसकी वजह से लोग इसका Use करते है परन्तु आपको इसके कुछ नुकसान भी जान लेने चाहिए जिन्हें जानना काफी ज्यादा जरूरी है।


यह भी पढ़े: Whatsapp से पैसे कैसें कमाएं?

 

क्या GB Whatsapp सुरक्षित (Safe) है? इसके नुकसान क्या है?

GB WhatsApp APK के नुकसान
  • GB Whatsapp को थर्ड पार्टी द्वारा डेवलप किया गया है ऐसे में व्हाट्सएप के ओरिजिनल कोड के साथ छेड़छाड़ की गई है तथा इसकी परमिशन में भी बदलाव किए गए होंगे जिसका इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन में मौजूद अहम जानकारियों को चोरी करने के लिए किया जा सकता है।
  • Whatsapp द्वारा असहज गतिविधियों को डिटेक्ट करने पर आपका ओरिजिनल व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है। (परन्तु यह Mod APKs अब Anti-Ban फीचर के साथ भी आ रहे है।)
  • जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। इसकी पालिसी के कारण इसे गूगल प्ले स्टोर से अपडेट या डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
  • कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसके द्वारा भेजे गए मैसेज End To End Encryption नहीं होते। हो सकता है यह मैसेज किसी 3rd Party Server से होकर जा रहे हो जिसे किसी तीसरे के द्वारा पढ़ा जा सकता है अथार्त यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
  • GBWhatsapp के Servers कमजोर होने के कारण यहाँ से Malware और Spyware जैसे खतरनाक Viruses आपके Data को नुकसान पहुंचा सकते है।

 

जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

  • अपने स्मार्टफोन में जीबी व्हाट्सएप को ओपन करें यहां तीन लाइन या 3 dots पर क्लिक करें।
  • GB Setting के ऑप्शन में जाएं।
  • Update GBWhatsapp
    Update GBWhatsapp

  • अब यहां Updates में Check for Update ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Update GBWA

  • अपडेट के लिए उपलब्ध नए वर्जन को Download ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करना शुरू करें।

 

GB Whatsapp का मालिक (Owner) कौन है? इसे किसने बनाया?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता हैं कि आखिर GBWhatsApp का Developer कौन हैं? इसे किसने बनाया।

GBWhatsApp का निर्माता Omar को माना जाता है जो दारा (सीरिया) का रहने वाला एक एंड्रॉइड प्रोग्रामर और डेवलपर है जैसा की वह अपने ट्विटर अकाउंट twitter.com/atnfas_hoak पर दावा करता है। Omar ‘أتنفس هواك’ वह व्यक्ति है जिसके Posts के द्वारा जीबी व्हाट्सऐप ऐप के सबसे Recent Versions की जानकारी मिलती है।

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि Whatsapp का यह Mod Version सीनियर XDA member ‘Has.007‘ ने बनाया है। परन्तु हम आपको बता दें कि ओरिजिनल Whatsapp को Brian Acton और Jan Koum ने वर्ष 2009 में बनाया था जिसके मालिक अब Mark Zuckerberg है।

यहाँ पढ़े: व्हाट्सऐप किस देश का है? जानिए इसके मालिक के बारे में

 

डिस्क्लेमर: हम कभी भी 3rd Party या Moded Apps जैसे GBWhatsapp को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते। इसे Use करना आप पर निर्भर करता है किसी भी तरह के फायदे या नुकसान के आप खुद जिम्मेदार होंगे। आपकी Privacy आपके हाथ में है यह लेख केवल GBWA के बारे में सामान्य जानकारी उपलब्ध कराता है।